दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बारिश का कहर: करंट लगने से 5 गायों की मौत, 1 कांवड़िया ने भी गंवाई जान - नंद नगरी

दिल्ली में बारिश के दौरान नंद नगरी और मंडोली में करंट लगने से गायों की मौत हो गई. गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

बारिश में करंट लगने से गायों की मौत etv bharat

By

Published : Jul 27, 2019, 9:26 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में दिनभर से रुक-रुक कर हो रही बारिश इंसानों के साथ साथ गौवंश के लिए मुसीबत खड़ी कर रही है. नंदनगरी इलाके में बारिश के दौरान करंट लगने से तीन गायों की मौत हो गई.

मंडोली विस्तार चार खंभा ढलाव घर के पास BSES की लापहरवाही के चलते हाईमास्क लाइट में बारिश से करंट फैलने से दो गायों की मौत हो गई.

इस घटना से गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया, लोगों के बढ़ते विरोध को देखते हुए व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस के आला अधिकारी पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं.

कुछ दिन पहले ही हुआ था उद्घाटन
नंद नगरी इलाके में पहले हादसे में एक हाई मास्ट लाइट के जाल में बारिश के चलते करंट आ गया जिसकी चपेट में आकर एक गाय की असमय मौत हो गई.
बताया जाता है कि नंद नगरी के ए-वन ब्लॉक की जिस हाई मास्ट लाइट के जाल में करंट उतरने से यह हादसा हुआ है वहां कुछ दिनों पहले ही दिल्ली सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर और सीमापुरी विधायक राजेंद्र गौतम ने उसका उद्घाटन किया था.

कंरट लगने से हुआ कांवड़िये की मौत
दिल्ली वालों के लिए बरसात का दिन काला शनिवार साबित हुआ. एक तरफ जैतपुर इलाके में कांवड़ियों को ले जा रही गाड़ी करंट की चपेट में आ गई.
इसमें एक कांवड़िये की मौत हो गई जबकि कई करंट की चपेट में आने से झुलस भी गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details