नई दिल्ली: दिल्ली के परिवहन विभाग में भी कोरोना की एंट्री हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक यहां परिवहन विभाग के एनफोर्समेंट विंग के 2 कर्मचारी और एमएलओ (मोटर लाइसेंसिग ऑफिसर) हेडक्वार्टर में डेस्क पर तैनात कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं.
दिल्ली के परिवहन विभाग में कोरोना की एंट्री, कुल 3 लोग संक्रमित
दिल्ली के परिवहन विभाग के एनफोर्समेंट विंग के 2 कर्मचारी और एमएलओ (मोटर लाइसेंसिग ऑफिसर) हेडक्वार्टर में डेस्क पर तैनात कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं.
कोरोना पॉजिटिव
फिलहाल दफ्तर को सैनेटाइज किया गया है, जबकि संक्रमित हुए लोगों के कॉन्टेक्ट्स की पहचान की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों में कोरोना के लक्षण जाने के बाद टेस्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
इन्हें क्वॉरंटाइन करने के बाद बीते दिन पूरी ऑफिस को सैनेटाइज किया गया जबकि आज भी यह प्रक्रिया जारी है. जल्दी ही दफ्तर के कुछ अन्य लोगों को होम क्वॉरंटाइन होने के लिए कहा जा सकता है.