नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के श्रीराम मिलेनियम स्कूल के पास से 5 अप्रैल को एक कार और कुत्ता चोरी हो गया था. इस मामले में थाना पुलिस ने मंगलवार को तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने चोरी की कार और कुत्ते को बरामद कर लिया है. कुत्ता चोरी होने के बाद मालकिन ने 20 हजार का इनाम कुत्ते के ऊपर घोषित किया था, जिसे लेकर पुलिस तलाश कर रही थी और अब जाकर उसकी बरामद की हो पाई है.
5 अप्रैल 23 को पीड़िता ने श्रीराम मिलेनियम स्कूल सेक्टर-135, नोएडा के पास से अपनी कार व कार के साथ चोरी किये गये कुत्ते के सम्बन्ध में थाना एक्सप्रेस-वे पर मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं कुत्ते की मालकिन ने कुत्ते को सकुशल खोज कर लाने वाले को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की थी और जगह-जगह पोस्टर लगाए गए थे.
थाना एक्सप्रेसवे के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली भावना बिजन की हौंडा सिटी कार और उसमें बैठा विदेशी नस्ल का कुत्ता कुछ लोग चोरी करके भाग गए थे. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने बीती रात को सूचना के आधार पर नितिन वर्मा, आशीष तथा शाहरुख को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग मास्टर चाभी की सहायता से कारों का गेट खोल कर वाहन चोरी करते हैं, तथा उसे स्क्रैप में बेच देते हैं.