दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Noida Police: नोएडा में 20 हजार का इनामी कुत्ता और कार चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार - कार और कुत्ता चोरी

नोएडा के एक्सप्रेस-वे पुलिस ने एक कार और कुत्ते के चोरी का मामला सुलझाते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. वहीं कुत्ते के ऊपर 20 हजार का इनाम भी था.

d
d

By

Published : Apr 25, 2023, 7:29 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के श्रीराम मिलेनियम स्कूल के पास से 5 अप्रैल को एक कार और कुत्ता चोरी हो गया था. इस मामले में थाना पुलिस ने मंगलवार को तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने चोरी की कार और कुत्ते को बरामद कर लिया है. कुत्ता चोरी होने के बाद मालकिन ने 20 हजार का इनाम कुत्ते के ऊपर घोषित किया था, जिसे लेकर पुलिस तलाश कर रही थी और अब जाकर उसकी बरामद की हो पाई है.

5 अप्रैल 23 को पीड़िता ने श्रीराम मिलेनियम स्कूल सेक्टर-135, नोएडा के पास से अपनी कार व कार के साथ चोरी किये गये कुत्ते के सम्बन्ध में थाना एक्सप्रेस-वे पर मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं कुत्ते की मालकिन ने कुत्ते को सकुशल खोज कर लाने वाले को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की थी और जगह-जगह पोस्टर लगाए गए थे.

थाना एक्सप्रेसवे के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली भावना बिजन की हौंडा सिटी कार और उसमें बैठा विदेशी नस्ल का कुत्ता कुछ लोग चोरी करके भाग गए थे. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने बीती रात को सूचना के आधार पर नितिन वर्मा, आशीष तथा शाहरुख को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग मास्टर चाभी की सहायता से कारों का गेट खोल कर वाहन चोरी करते हैं, तथा उसे स्क्रैप में बेच देते हैं.

इसे भी पढ़ें:नोएडा: टोल प्लाजा पर मारपीट के मामले में पांच प्लाजा कर्मचारियों को पुलिस ने भेजा जेल

ये लोग चोरी किए गए कुत्ते को बेचने की फिराक में थे, इनसे कुत्ता नहीं बिक पा रहा था. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने कार और कुत्ते के मालिक को मौके पर बुलाया, कुत्ते के मालिक ने आकर जैसे ही कुत्ते के नाम पुकारा कुत्ता दौड़ते हुए अपने मालिक के पास गया और उससे लिपट कर उसे प्यार करने लगा. उन्होंने बताया कि बरामद कुत्ते को उचित देखरेख में रखा जा रहा है. कोर्ट के आदेश पर इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने एनसीआर के कई जगहों से वाहन चोरी की कई वारदातें करनी स्वीकार की है. यह लोग कारों को चोरी करने के बाद जस्ट डायल से स्क्रैप खरीदने वाले लोगों का नंबर सर्च करते थे तथा उन्हें बेच देते थे.

इसे भी पढ़ें:चावड़ी बाजार में एटीएम लूट की घटना पुलिस की मुस्तैदी से नाकाम, एक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details