दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संगम विहार में ट्रक ड्राइवर से लूट के मामले में एक नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के संगम विहार में ट्रक ड्राइवर से लूट के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को पकड़ा है. आरोपी ट्रक ड्राइवर से उसका फोन और नगदी लूट कर फरार हो गए थे. ट्रक ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया है.

DD
DD

By

Published : Apr 10, 2023, 6:37 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली जिला के तिगड़ी थाने की पुलिस टीम ने एक ट्रक ड्राइवर से लूट के मामले में एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने इनके कब्जे से एक लूटा गया मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल एक ऑटो रिक्शा को बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपित व्यक्तियों की पहचान संगम विहार निवासी चिंता और आशिक के रूप में की गई है, जबकि एक आरोपी की पहचान नाबालिग के रूप में की गई है.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि 7 मार्च को एक ट्रक चालक ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि लगभग सुबह 3 बजे उसने संगम विहार की एक दुकान पर ट्रक से सामान उतारा. इसके बाद वह अपने घर लौट रहा था इसी बीच तीन-चार लड़कों ने एक ऑटो रिक्शा से उसका रास्ता रोक लिया और ट्रक के सामने कुछ पत्थर फेंके. उन्होंने जबरन उसका मोबाइल फोन और 1100 रुपए की नगदी लूट ली और फरार हो गए. इस संबंध में तगड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई. अपराध की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए एसीपी राम सुंदर ने तिगड़ी थाने के एसएचओ रजनीश कुमार की देखरेख में टीम का गठन किया.

जांच के दौरान टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज कैमरा की जांच की और स्थानीय मुखबिरों को काम पर लगाया. लगातार छानबीन और कैमरों की जांच के दौरान घटनास्थल के पास बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का एक ऑटो रिक्शा देखा गया. जांच में यह पाया गया कि कुल 63 ऑटो रिक्शा दिल्ली में विभिन्न व्यक्तियों द्वारा खरीदे गए थे. उसमे से 11 व्यक्तियों की सूची को तैयार किया गया जो संगम विहार क्षेत्र में रहते थे. टीम ने काफी छानबीन की और एक व्यक्ति इस मामले में संदिग्ध पाया गया, जिसे पकड़ लिया गया.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली के तिमारपुर में बुजुर्ग ने किया युवक पर धारदार हथियार से हमला

पूछताछ पर उसकी पहचान चिंता के रूप में हुई. अंत में उसने खुलासा किया कि वह उपरोक्त डकैती की घटना में शामिल था. उसकी निशानदेही पर उसके साथी और एक नाबालिग को भी पकड़ लिया गया और लूटा गया मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल एक ऑटो को जप्त किया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी चिंता ने खुलासा किया कि वह अपने साथी आशिक के साथ मिलकर रोजमर्रा की जरूरत और नशे की ख्वाहिश पूरी करने के लिए लूटपाट करता था. इस संबंध में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि नाबालिग को हिरासत में लिया गया है.

फतेहपुर बेरी इलाके में शराब तस्कर गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली जिला के फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस ने अवैध रूप से शराब तस्करी के मामले में शामिल तस्कर को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी को एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ 1400 अवैध शराब और अपराध में इस्तेमाल एक कार को भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान डेरा गांव निवासी दीपक के रूप में की गई है. आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला संभल का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी को पहले से ही महरौली थाने में एक आबकारी अधिनियम का मामला भी दर्ज है.

इसे भी पढ़ें:Dead Body Found: गाजियाबाद के गांव में हापुड़ के युवक की मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details