नई दिल्ली:वसंत विहार में हुई पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमार मंगलम की पत्नी किट्टी मंगलम की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जेल में बंद हत्या के तीनों आरोपियों की टीआईपी (शिनाख्त परेड) करवाई गई है, जिसमें उनकी पहचान हो गई है. यह पहचान घरेलू नौकरानी ने की है जो इस वारदात में खुद भी शिकार बनी थी. टीआईपी में शिनाख्त होने के चलते अब हत्या के तीनों आरोपियों के लिए सजा से बचना मुश्किल होगा.
जानकारी के अनुसार बीते 6 जुलाई को वसंत विहार इलाके में पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी किट्टी कुमार मंगलम और उनकी घरेलू नौकरानी पर जानलेवा हमला हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस को 33 वर्षीय मिथिला बदहवास हालत में मिली थी, जबकि दूसरे कमरे में 70 वर्षीय मंगलम बेहोश थीं. घर का सारा सामान बिखरा हुआ था. पुलिस ने तुरंत दोनों को उपचार के लिए सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया था जहां मंगलम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. वहीं मिथिला की जान बच गई थी.
ये भी पढ़ें: वीडियो वायरल: बिंदापुर में तिरंगे का अपमान, पुलिस ने दर्ज किया FIR
मिथिला ने पुलिस को बताया था कि रात के समय धोबी राजू उनके घर आया था. उसके साथ दो अन्य युवक भी थे. उन्होंने घर में आकर उनके ऊपर हमला करने के बाद घर में लूटपाट की. इस जानकारी पर पुलिस ने सबसे पहले राजू को गिरफ्तार कर लिया था. उसने पुलिस को बताया था कि राकेश और सूरज उर्फ छोटू के साथ मिलकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया है. इसके बाद पुलिस ने अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया था. इनके पास से लूटे गए गहने भी पुलिस ने बरामद कर लिए थे. फिलहाल तीनों आरोपियों को जेल में रखा गया है.