दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संजय सिंह समेत AAP के तीन उम्मीदवार चुने गए निर्विरोध राज्यसभा सांसद - स्वाति मालीवाल

AAP Rajya Sabha MPs: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के तीन उम्मीदवार राज्यसभा चुनाव में निर्विरोध जीत दर्ज किया. शुक्रवार को तीनों नेताओं संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता ने रिटर्निंग ऑफिसर से अपना प्रमाण पत्र प्राप्त किया.

AAP के तीन उम्मीदवार चुने गए निर्विरोध राज्यसभा सांसद
AAP के तीन उम्मीदवार चुने गए निर्विरोध राज्यसभा सांसद

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 12, 2024, 6:25 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्य संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता शुक्रवार को निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए. तीनों उम्मीदवारों ने 8 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपना नामांकन दाखिल किया था.

आप ने संजय सिंह और एनडी गुप्ता को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से नामांकित किया है, जबकि स्वाति मालीवाल, जो दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व अध्यक्ष थीं, को पहली बार राज्यसभा भेजा है. स्वाति मालीवाल सुशील गुप्ता की जगह ले रही हैं.

आम आदमी पार्टी के तीनों नेता संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता शुक्रवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर आशीष कुंद्रा से अपना प्रमाण पत्र प्राप्त किया. इससे पहले राऊज एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह को राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद सर्टिफिकेट लेने के लिए राज्यसभा सचिवालय जाने की अनुमति दी थी. स्पेशल जज एमके नागपाल ने कहा था कि सिंह 12 जनवरी को 2 बजे सर्टिफिकेट लेने जा सकते हैं.

राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद स्वाति मालीवाल ने कहा कि वह अपने कर्तव्यों को सच्ची निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगी. महिलाओं के जिन मुद्दों को जमीनी स्तर पर उठाती थी, अब उन्हें वह संसद में उठाएगी. इसके साथ ही मालीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आभार जताया. मालीवाल ने कहा, "आज एक नई जिम्मेदारी शुरू हो रही है. हजारों महिलाएं उनका हौसला बढ़ाने के लिए आईं. मैं दिल्ली के सभी लोगों को विश्वास दिलाती हूं कि मैं सच्ची निष्ठा और ईमानदारी से आपकी सेवा करूंगी."

बता दें, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह फिलहाल जेल में हैं. वह अबकारी घोटाला नीति मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी हैं. उन्हें 4 अक्टूबर, 2023 को प्रवर्तन निदेशालय ने उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details