नई दिल्ली:सिख समुदाय के लोगों ने बंदी सिखों की रिहाई की मांग करते हुए रविवार को दिल्ली की सड़कों पर पैदल मार्च निकाला. दिल्ली के सांसद मार्ग पर हजारों की संख्या में सिख शामिल हुए. इस पैदल मार्च में हजारों की संख्या में सिख समुदाय के लोग पहुंचे. सिख समुदाय के लोग देश की अलग-अलग जेलों में बंद सिख बंदियों की रिहाई की मांग को लेकर पैदल मार्च आयोजत किया गया.
सिख बंदी की रिहाई की मांग: प्रदर्शन में हजारों की संख्या में सिख कम्युनिटी के लोग शामिल हुए. यह मार्च दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारा से शुरू होकर पार्लियामेंट थाने तक पहुंचा. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इस मार्च के आगे और पीछे चारों तरफ दिल्ली पुलिस और सेना के जवान मौजूद रहे. हजारों की संख्या में दिल्ली की सड़कों पर सिख समुदाय के लोगों ने सिख बंदी की रिहाई की मांग को लेकर पैदल मार्च निकाला.
दिल्ली पुलिस ने उन्हें पार्लियामेंट थाने के पास ही रोक लिया और उन्हें आगे जाने नहीं दिया. इस दौरान दिल्ली पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ सिख समुदाय के वरिष्ठ लोगों ने एक बैठक भी की है. इस बैठक में पुलिस के उच्च अधिकारियों को एक मेमोरेंडम दिया गया है और मांग की गई है कि सिख बंदी कैदियों की रिहाई जल्द से जल्द की जाए.