दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Traffic Jam in Delhi: चिड़ियाघर का दीदार करने हजारों की संख्या में पहुंचे लोग, सड़क पर लगा जाम - मथुरा रोड पर वाहन रेंगते हुए नजर आए

दिल्ली के बारिश होने से रविवार को मौसम सुहाना हो गया, जिससे चिड़ियाघर में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. हालांकि लोगों की संख्या ज्यादा होने के कारण सड़क पर जाम भी लगा, जिससे लोग परेशान हुए.

Thousands of people arrived to visit delhi zoo
Thousands of people arrived to visit delhi zoo

By

Published : Jun 4, 2023, 9:16 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में रविवार को बारिश होने के बाद हजारों की संख्या में लोग चिड़ियाघर पहुंचे. हालांकि शाम के वक्त सड़क पर काफी लंबा जाम लग गया और मथुरा रोड पर वाहन रेंगते हुए नजर आए. मौसम खुशनुमा होने के साथ छुट्टी का दिन होने से सामान्य से अधिक लोग चिड़ियाघर पहुंचे और पशु-पक्षियों का दीदार किया.

दरअसल दिल्ली का चिड़ियाघर यहां आने वाले पर्यटकों के साथ, यहां रहने वालों की भी पसंदीदा जगहों में से एक है. यहां की हरियाली और पशु पक्षी सहित अन्य जीवों की मौजूदगी, बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान आकर्षित करती है. ऐसे में रविवार को बारिश के बाद तापमान में होने के बाद काफी संख्या में लोग यहां पहुंचे और मौसम का आनंद लिया. हालांकि इसके चलते इस रास्ते से गुजर रहे राहगीरों को जाम का सामना करना पड़ा, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई.

यह भी पढ़ें-Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश, जानें IMD का अपडेट

इससे पहले सुबह बारिश होने के बाद दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया था, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. इस दौरान हवाएं 30 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से चली. साथ ही बारिश होने की वजह से प्रदूषण का स्तर भी कम रहा और हवा की गुणवत्ता भी मध्यम श्रेणी में रही. बारिश के कारण तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई. हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों तापमान बढ़ने के आसार जताए हैं.

यह भी पढ़ें-Virendra Sachdeva ने कहा- यमुना की सफाई पर केजरीवाल सरकार ने नहीं दिया ध्यान, की एलजी की सराहना

ABOUT THE AUTHOR

...view details