दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AIIMS मेगा ब्लड डोनेशन कैंप: बड़ी संख्या में सेना के जवानों ने किया रक्तदान - सेना के जवानों ने एम्स में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में रक्तदान किया

दिल्ली में बने सबसे बड़े अस्पताल एम्स ने एक दिवसीय भव्य मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया. जिसमें सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में  CRPF, ITBP, SSB, NDRF और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने अपना ब्लड डोनेट किया.

Thousands of army soldiers donated blood in Mega Blood Donation Camp in AIIMS
मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

By

Published : Feb 3, 2021, 12:47 PM IST

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े और दिल्ली में बने सबसे बड़े अस्पताल एम्स में आज एक दिवसीय भव्य मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. यह कैंप सुबह 8:00 बजे से शुरू किया गया है और देर शाम तक 8 बजे तक चलेगा. शुरुआती दौर में ही देश के सैकड़ों जवान इस ब्लड डोनेशन कैंप में बढ़चढ़ हिस्सा ले रहे हैं. सुबह से ही लगातार CRPF, ITBP, SSB, NDRF और पैरामिलिट्री फोर्स के सैकड़ों से बढ़कर हजारों की संख्यां में जवान अपना ब्लड डोनेट करने पहुंच रहे हैं.

मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

एम्स में ब्लड बैंक की ओर से एक दिवसीय भव्य मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है. इस एक दिवसीय मेगा ब्लड डोनेशन की शुरुआत सुबह 8 बजे से हुई है और देर शाम 8 बजे तक चलेगी. कैंप के शुरू होते ही यहां मौजूद CRPF, ITBP, SSB, NDRF और पैरामिलिट्री फोर्स के हजारों की संख्यां में लगातार पहुंच रहे जवान अपना ब्लड डोनेट करना शुरू कर दिए हैं.

लोगों से की रक्तदान करने की अपील

इस मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में अपना ब्लड डोनेट करने वालों को एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया सभी जवान और आमलोगों को सर्टिफिकेट दिए. एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि रक्तदान ही सबसे बड़ा महादान है और हमें जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए. मैं आम जनता से भी अपील करता हूं कि वह लोग एम्स में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर ब्लड डोनेट करें. क्योंकि अगर हमारे पास ज्यादा ब्लड रहेगा, तो हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचा सकते हैं.

जरूरतमंदों के लिए साबित हो वरदान

इस भव्य मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में पहुंचे सेना के अधिकारियों ने बताया कि हमारे फोर्स के जवान करीब 3 हजार की संख्या में ब्लड डोनेट कर रहे हैं. हम आम जनता से भी यही अपील करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर इस मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में हिस्सा लें. जिन लोगों को आखिरी समय में ब्लड की जरूरत होती है अगर हमारे हॉस्पिटल्स में आखरी समय में ब्लड रहता है और वह किसी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को मिल जाता है, तो वह उसके लिए वरदान साबित होता है.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली एम्स के डायरेक्टर की अपील, मेगा डोनेशन कैम्प में लोग डोनेट करें ब्लड

ब्लड रहने पर हमेशा जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है, इसलिए हमें आगे आकर ब्लड को डोनेट करना चाहिए और समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए. लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि ब्लड डोनेट करने में हमें कोई हानि नहीं होने वाली है, बल्कि हम कई जानों को बचा सकते हैं. एक शख्स के ब्लड डोनेट करने पर 3 लोगों की जान बचा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details