नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ ने इस सत्र से डीयू में दाखिला लेने वाले आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत स्कॉलरशिप देने की पहल की है. वहीं इसके लिए बाकायदा विज्ञापन जारी किया गया था, जिसके तहत हजारों छात्रों के आवेदन मिले हैं.
आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मिलने वाली इस स्कॉलरशिप स्कीम के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है, जोकि अगले 2 दिन तक जारी रहेगी.
50 छात्रों को चुना जाएगा
बता दें कि डूसू ने स्कॉलरशिप के लिए दस हजार तक की राशि निर्धारित है, जिसके लिए कुल आवेदकों में से किन्हीं 50 छात्रों को चुना जाएगा. वहीं डूसू की स्कॉलरशिप योजना को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते किसी छात्र की पढ़ाई न रुके इसलिए डूसू ने यह पहल की है.
उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता छात्रों में से इंटरव्यू के माध्यम से कुल 50 छात्र ऐसे चुने जाएंगे जिन्हें इस स्कॉलरशिप की सबसे ज्यादा जरूरत हो और उन्हें इससे लाभान्वित किया जाएगा.