नई दिल्ली: इस साल 25 मार्च को होली है. होली पर घर जाने वाले लोगों ने अभी से ट्रेनों में टिकट बुक कर ली है. इससे ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. सबसे ज्यादा वेटिंग स्लीपर में हैं. इसके बाद 3 टायर एसी व 2 टायर एसी और फिर फस्ट एसी में है. कुछ ट्रेनों में एसी कोच में सीटें खाली हैं. अब होली पर अतिरिक्त ट्रेनें चलने पर ही लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. अधिकारियों के मुताबिक रेलवे की ओर से हर साल अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाती हैं. इस बार भी अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी.
दिल्ली एनसीआर में विभिन्न राज्यों के लोग रहते हैं. त्योहारों पर बड़ी संख्या में लोग अपने घर जाते हैं. होली पर भी घर जाने के लिए लोगों ने पहले से ही टिकट बुक कर लिया है. जबकि होली 25 मार्च को है. यूपी और बिहार जाने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा बुकिंग हुई है. उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न जिलों को जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. लोगों को ट्रेनों में कंफर्म सीट नहीं मिल रही है. स्लीपर क्लास में सबसे अधिक वेटिंग चल रही है. इसके बाद थर्ड एसी, सेकंड एसी व फर्स्ट एसी में वेटिंग है.
कुछ ट्रेनों में सिर्फ एसी कोच में सीटें उपलब्ध
उत्तर प्रदेश और बिहार को जाने वाली ट्रेनों की स्थिति देखें तो कुछ ट्रेनों के एसी कोच में ही सीटें खाली है. एसी कोच में सीट का टिकट मंहगा होता है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग पहले स्लीपर क्लास में टिकट तलाशते हैं. यदि स्लीपर कोच में टिकट नहीं मिलता है तो एसी का टिकट लेते हैं.
चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार का कहना है कि त्योहार पर लोग अक्सर पहले से ही टिकट बुक कर लेते हैं. जिससे लंबी वेटिंग शुरू हो जाती है. हर साल होली और दीपावली पर अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जाता है. होली पर अभी से ट्रेनों में बुकिंग शुरू हो गई है. यात्रियों की सहूलियत के लिए होली से पहले उत्तर प्रदेश, बिहार व अन्य रूट पर अतिरिक्त ट्रेनें त्योहार स्पेशल के रूप चलाई जाएंगी.