नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख एवं प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने शुक्रवार को दिल्ली धार्मिक महासंघ के अध्यक्ष धीरजधर गुप्ता को पत्र लिखा. पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया है कि इस वर्ष दशहरे के दिन दिल्ली की सभी रामलीला कमेटियां रावण, कुंभकर्ण एवं मेघनाद के पुतलों के साथ ही एक चौथा सांकेतिक पुतला सनातन धर्म विरोधियों का भी जलाएं. दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने पत्र में कहा है कि सनातन धर्म की पताका फहराने में, संस्कृति प्रचार में श्री रामलीलाओं का विशेष महत्व है. 11 दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव 365 दिनों के लिए हर सनातनी धर्मी में उत्साह भर देता है.
रामलीला में उठाई जाती है समाज की समस्या:पत्र में प्रवक्ता ने कहा कि श्री रामलीलाओं ने समय-समय पर देश और समाज की समस्याओं को भी जनता के बीच उठा कर विरोध दर्ज करवाया है. श्री रामलीला कमेटियों ने समय-समय पर भ्रष्टाचार, प्रदूषण, आतंकवाद का पुतला जला कर इन पर जनमत बनाने का काम किया है. आज देश के सामने एक विशेष संकट खड़ा है, और वो है कुछ राजनीतिक दलों के द्वारा सनातन धर्म की निंदा एवं सर्वनाश की कामना. तमिलनाडू के मुख्यमंत्री के पुत्र उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म विरोधी बयानों के विरूद्ध पूरे देश मे रोष है.