नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद आज मतगणना में शुरू से ही आम आदमी पार्टी के पक्ष में रुझान रहा. मालवीय नगर विधानसभा से आम आदमी प्रत्याशी सोमनाथ भारती जीजा बाई काउंटिंग सेंटर से बाहर निकले और कहा की अब तस्वीर लगभग क्लियर हो गयी है.
ये कौरवों की सेना पर पाण्डवों की सेना की जीत है- सोमनाथ भारती - BJP
सोमनाथ भारती ने कहा कि इस चुनाव में पांडवो की सेना ने कौरवों की सेना को हरा दिया. सोमनाथ भारती ने बीजेपी को कौरवों की सेना बताया जबकि आम आदमी पार्टी को पांडवो की सेना बताया. साथ ही सोमनाथ भारती ने जनता को कृष्ण बताया.
![ये कौरवों की सेना पर पाण्डवों की सेना की जीत है- सोमनाथ भारती Somnath Bharti attacks BJP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6033412-thumbnail-3x2-mak.jpg)
सोमनाथ भारती का बीजेपी पर हमला
सोमनाथ भारती का बीजेपी पर हमला
मेरी सीट तो क्लियर है केवल औपचारिकता बाकी रह गयी है और दिल्ली में आम आदमी पार्टी 60 सीटों से ज्यादा ला रही है. इस चुनाव में पाण्डवों की सेना ने कौरवों की सेना को हरा दिया.
सोमनाथ भारती ने बीजेपी को कौरवों की सेना बताया जबकि आम आदमी पार्टी को पाण्डवों की सेना बताया. साथ ही सोमनाथ भारती ने जनता को कृष्ण बताया.
Last Updated : Feb 11, 2020, 1:53 PM IST