नई दिल्ली:26 अप्रैल को दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना है. आम आदमी पार्टी की ओर से शैली ओबेरॉय और भाजपा की तरफ से शिखा राय मैदान में हैं. हालांकि, मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में अंकगणित के हिसाब से आम आदमी पार्टी का पलड़ा भारी है. दरअसल, AAP के पास बहुमत से ज्यादा का आंकड़ा है और वह फरवरी में हुए मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव जीत चुके हैं.
दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के कुल 134 निगम पार्षद हैं. बीजेपी के 104 और 9 निगम पार्षद हैं, जबकि निर्दलीय पार्षदों की संख्या 3 है. चुनाव के लिए दिल्ली के लोकसभा व राज्यसभा सदस्य और मनोनीत विधायक सदस्यों को मिलाकर कुल 274 मतों में से 149 वोट अभी भी आम आदमी पार्टी के पक्ष में हैं, जबकि 114 वोट बीजेपी के पास हैं. ऐसे में अगर क्रॉस वोटिंग नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी का मेयर चुना जाना तय है. साल 2022 में एमसीडी चुनाव हुए और 22 फरवरी 2023 को दिल्ली को शैली ओबेरॉय के रूप में नया मेयर मिला. 23 फरवरी को उन्होंने मेयर का कार्यभार संभाला.
अब तक मेयर ने ये उठाए मुद्दे:ओखला लैंडफिल साइट पर सीएम के साथ एमसीडी में 15 साल तक भाजपा का कब्जा रहा. आम आदमी पार्टी कूड़े के पहाड़ हटाने का प्रमुख मुद्दा बनाकर पहली बार एमसीडी की सत्ता में काबिज हुई. जब दिल्ली में शैली ओबेरॉय मेयर बनीं तो उन्होंने यह ऐलान किया कि अब दिल्ली में जल्द से जल्द कूड़े के तीन पहाड़ हटाए जाएंगे. इस कड़ी में वह 3 मार्च को सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ ओखला लैंडफिल साइट पर पहुंची. दिसंबर तक इस साइट से कूड़े के पहाड़ को हटाने के लिए निर्देश दिए गए. जबकि, इसकी डेड लाइन मई 2024 है.
निगम के स्कूलों का औचक निरीक्षण:मेयर बनने के बाद शैली ओबेरॉय ने 6 मार्च को वजीरपुर विधानसभा के शालीमार बाग के वार्ड 55 शालीमार बाग-ए और वार्ड 66 वजीरपुर में एमसीडी के स्कूलों, अस्पतालों, सामुदायिक केंद्रों और पार्कों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एमसीडी के बुनियादी ढांचे और सेवाओं में सुधार की काफी गुंजाइश है. हम दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. मार्च को मेयर ने तिलक नगर स्थित माता गुजरी अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां इलाज करा रहे मरीजों से बातचीत की.
शैली ओबेरॉय ने इंदौर का किया था दौरा:9 मार्च को उन्होंने एमसीडी शिक्षा विभाग के कामकाज की समीक्षा की. इस दौरान मेयर को बताया गया कि कई स्कूल शेड और पोर्टा केबिन या जीर्णशीर्ण भवनों में चल रहे हैं. दिल्ली सरकार की शिक्षा मॉडल को एमसीडी के स्कूलों में लागू करने का ऐलान किया गया. 12 मार्च को शैली ओबेरॉय इंदौर दौरे पर गई.
14 मार्च को उन्होंने स्ट्रीट डॉग्स से बचाव के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक ली. 15 मार्च को बैठक के दौरान एमसीडी के 169 सामुदायिक केंद्रों की मरम्मत करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली के लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. इसके अलावा एमसीडी के हरदयाल पुस्तकालय की स्थिति की समीक्षा की.
सीएम केजरीवाल के साथ मेयर पहुंची भलस्वा लैंडफिल साइट:16 मार्च को मेयर शैली ओबेरॉय ने सीएम केजरीवाल के साथ भलस्वा लैंडफिल साइट पहुंची. यहां से 50 लाख एमटी कूड़ा अगले साल मार्च तक हटाने का लक्ष्य रखा गया. 17 मार्च को दिल्ली में आवारा कुत्तों और जानवरों की समस्या का समाधान के लिए आपातकालीन बैठक में एक्शन प्लान बनाने के आदेश दिए गए.