दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Mayor Election: MCD चुनाव में किसके सिर पर होगा मेयर का ताज, ये है AAP-BJP का समीकरण - etv bharat delhi

दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर दोनों पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. बीजेपी के 104 और 9 निगम पार्षद हैं, जबकि निर्दलीय पार्षदों की संख्या 3 है. विधायक सदस्यों को मिलाकर कुल 274 मतों में से 149 वोट अभी भी आम आदमी पार्टी के पक्ष में हैं, जबकि 114 वोट बीजेपी के पास हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 20, 2023, 3:25 PM IST

नई दिल्ली:26 अप्रैल को दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना है. आम आदमी पार्टी की ओर से शैली ओबेरॉय और भाजपा की तरफ से शिखा राय मैदान में हैं. हालांकि, मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में अंकगणित के हिसाब से आम आदमी पार्टी का पलड़ा भारी है. दरअसल, AAP के पास बहुमत से ज्यादा का आंकड़ा है और वह फरवरी में हुए मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव जीत चुके हैं.

दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के कुल 134 निगम पार्षद हैं. बीजेपी के 104 और 9 निगम पार्षद हैं, जबकि निर्दलीय पार्षदों की संख्या 3 है. चुनाव के लिए दिल्ली के लोकसभा व राज्यसभा सदस्य और मनोनीत विधायक सदस्यों को मिलाकर कुल 274 मतों में से 149 वोट अभी भी आम आदमी पार्टी के पक्ष में हैं, जबकि 114 वोट बीजेपी के पास हैं. ऐसे में अगर क्रॉस वोटिंग नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी का मेयर चुना जाना तय है. साल 2022 में एमसीडी चुनाव हुए और 22 फरवरी 2023 को दिल्ली को शैली ओबेरॉय के रूप में नया मेयर मिला. 23 फरवरी को उन्होंने मेयर का कार्यभार संभाला.

अब तक मेयर ने ये उठाए मुद्दे:ओखला लैंडफिल साइट पर सीएम के साथ एमसीडी में 15 साल तक भाजपा का कब्जा रहा. आम आदमी पार्टी कूड़े के पहाड़ हटाने का प्रमुख मुद्दा बनाकर पहली बार एमसीडी की सत्ता में काबिज हुई. जब दिल्ली में शैली ओबेरॉय मेयर बनीं तो उन्होंने यह ऐलान किया कि अब दिल्ली में जल्द से जल्द कूड़े के तीन पहाड़ हटाए जाएंगे. इस कड़ी में वह 3 मार्च को सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ ओखला लैंडफिल साइट पर पहुंची. दिसंबर तक इस साइट से कूड़े के पहाड़ को हटाने के लिए निर्देश दिए गए. जबकि, इसकी डेड लाइन मई 2024 है.

निगम के स्कूलों का औचक निरीक्षण:मेयर बनने के बाद शैली ओबेरॉय ने 6 मार्च को वजीरपुर विधानसभा के शालीमार बाग के वार्ड 55 शालीमार बाग-ए और वार्ड 66 वजीरपुर में एमसीडी के स्कूलों, अस्पतालों, सामुदायिक केंद्रों और पार्कों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एमसीडी के बुनियादी ढांचे और सेवाओं में सुधार की काफी गुंजाइश है. हम दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. मार्च को मेयर ने तिलक नगर स्थित माता गुजरी अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां इलाज करा रहे मरीजों से बातचीत की.

शैली ओबेरॉय ने इंदौर का किया था दौरा:9 मार्च को उन्होंने एमसीडी शिक्षा विभाग के कामकाज की समीक्षा की. इस दौरान मेयर को बताया गया कि कई स्कूल शेड और पोर्टा केबिन या जीर्णशीर्ण भवनों में चल रहे हैं. दिल्ली सरकार की शिक्षा मॉडल को एमसीडी के स्कूलों में लागू करने का ऐलान किया गया. 12 मार्च को शैली ओबेरॉय इंदौर दौरे पर गई.

14 मार्च को उन्होंने स्ट्रीट डॉग्स से बचाव के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक ली. 15 मार्च को बैठक के दौरान एमसीडी के 169 सामुदायिक केंद्रों की मरम्मत करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली के लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. इसके अलावा एमसीडी के हरदयाल पुस्तकालय की स्थिति की समीक्षा की.

सीएम केजरीवाल के साथ मेयर पहुंची भलस्वा लैंडफिल साइट:16 मार्च को मेयर शैली ओबेरॉय ने सीएम केजरीवाल के साथ भलस्वा लैंडफिल साइट पहुंची. यहां से 50 लाख एमटी कूड़ा अगले साल मार्च तक हटाने का लक्ष्य रखा गया. 17 मार्च को दिल्ली में आवारा कुत्तों और जानवरों की समस्या का समाधान के लिए आपातकालीन बैठक में एक्शन प्लान बनाने के आदेश दिए गए.

मेयर ने इसके बाद एमसीडी के कस्तूरबा अस्पताल का निरीक्षण किया. आदेश दिया कि अगर कोई रिश्वत लेता हुआ पाया जाता है, तो एक्शन के लिए तैयार रहे. 19 मार्च को दिल्ली के व्यापारियों के हित में एक अच्छी खबर आई. मेयर ने कहा कि सीएम के निर्देश हैं कि एमसीडी ने जिन 500 से ज्यादा दुकानदारों की दुकानें सील कर दीं थीं, उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकले.

एमसीडी मुख्यालय में एक और हुई मीटिंग:22 मार्च को हरदयाल लायब्रेरी कर्मचारियों के साथ एमसीडी मुख्यालय में एक और मीटिंग बुलाई गई. यहां कर्मचारियों की सैलरी की समस्या को लेकर बैठक की गई. 23 मार्च को टाउन वेंडिंग कमेटी के लोगों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें उनके भत्ते सहित अन्य मांगों के ऊपर चर्चा की गई. दिल्ली नगर निगम के सभी जोन में वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे. पांच अप्रैल को एक कोरोना से बचाव के लिए एक बैठक की गई. बताया गया कि एमसीडी के अस्पतालों में कोविड के 3011 बेड हैं, इनमें से 1477 ऑक्सीजन बेड हैं. इसके अलावा 1039 टेस्ट किए गए हैं, इनमें से 19 पॉजीटिव आए हैं.

सैलरी वितरण के लिए वेरिफिकेशन कमेटी का गठन:6 अप्रैल को मेयर ने एमसीडी की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया. वार्ड-107 के औचक निरीक्षण में सामने आया कि स्कूल की दीवार को तोड़कर जानवरों को बांधा जा रहा है. अधिकारियों को मामले में एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं. उत्तम नगर धोबीघाट का जल्द एस्टीमेट तैयार कर नए सिरे से बनाया जाएगा. वहीं, कई महीनों से हरदयाल लाइब्रेरी के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला, उन्हें जल्द बकाया वेतन मिलेगा.

कर्मचारियों की सैलरी वितरण के लिए वेरिफिकेशन कमेटी का गठन किया जा रहा है. यह कमेटी 15 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी. प्रत्येक कर्मचारी का नियुक्ति पत्र के साथ वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसके बाद उनकी सैलरी दी जाएगी.11 अप्रैल को पटेल नगर के वार्ड 86 में डीसी कुमार अभिषेक के साथ नो प्लास्टिक मुहिम की शुरुआत की गई.

ये भी पढ़ें:Aaradhya Bachchan : दिल्ली हाईकोर्ट ने मानसिक स्वास्थ्य के दावों वाले वीडियो पर लगाई रोक, जानें मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details