नई दिल्ली: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते देश की राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो रही है. इसी किल्लत को दूर करने के लिए भारतीय रेल दिल्ली के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस चला रही है. कुल 30.86 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के साथ तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस दिल्ली कैंट स्टेशन पहुंचेगी.
बीते दिन ये गाड़ी ओडिशा के अंगुल से रवाना की गई है. इसके लिए ओपन टाइमिंग रखी गई है. साथ ही, इन गाड़ियों को ग्रीन कॉरिडोर दिया जा रहा है. यही कारण है कि ऑक्सीजन एक्स्प्रेस गाड़ियां अपने तय समय से भी पहले गंतव्य तक पहुंच रही है. दिल्ली आने वाली तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस के यहां शाम 6 बजे तक पहुंचने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.