नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएशन में दाखिला लेने के लिए रिजर्व कैटेगरी के छात्रों के पास अभी भी मौका है, इसी के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से चलाई जा रही स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत तीसरी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है. जिसके अंतर्गत प्रवेश पाने के इच्छुक छात्र 28 दिसंबर यानी सोमवार से सुबह 10 बजे से 29 दिसंबर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
डीयू: स्पेशल ड्राइव की तीसरी कट ऑफ लिस्ट जारी, रिजर्व कैटेगरी के छात्रों के पास मौका - डीयू एडमिशन की आखिरी तारीख
दिल्ली विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएशन में दाखिला लेने के लिए रिजर्व कैटेगरी के छात्रों के पास अभी भी मौका है. दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से चलाई जा रही स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत तीसरी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है. जिसके अंतर्गत छात्र 28 दिसंबर 10 बजे सुबह से 29 दिसंबर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
28 दिसंबर से दाखिला प्रक्रिया होगी शुरू
विश्वविद्यालय के मुताबिक तीसरी स्पेशल कट ऑफ लिस्ट को लेकर दी गई जानकारी के लिए 28 दिसंबर से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी, जो 29 दिसंबर तक चलेगी. इसके साथ ही जिन छात्रों के दस्तावेज और सभी जानकारी ठीक होगी तो 30 दिसंबर तक योग्य छात्रों को विश्वविद्यालय की तरफ से मंजूरी दे दी जाएगी. इसके अलावा 31 दिसंबर रात 11:59 तक अपने तीसरी कटऑफ के अंतर्गत दाखिला ले रहे कोर्स की फीस भरने की अंतिम तारीख है.
बीएससी ऑनर्स में दाखिला लेने का मौका
इस कट ऑफ लिस्ट के मुताबिक बीएससी ऑनर्स बायोमेडिकल साइंस, बीएससी ऑनर्स बॉटनी, केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस इलेक्ट्रॉनिक, मैथमेटिक्स, जूलॉजी आदि कोर्सो में दाखिला लेने के लिए रिजर्व कैटेगरी के छात्रों के पास अभी भी मौका दिया गया है.
रिजर्व कैटेगरी के छात्रों के पास मौका
बता दे दिल्ली विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2020 और 21 में दाखिला लेने के लिए जनरल कैटेगरी कि अधिकतर सीटें सभी कॉलेजों में भर चुकी हैं, लेकिन रिजर्व कैटेगरी में ओबीसी, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईडब्ल्यूएस, कश्मीरी माइग्रेंट, आदि कैटेगिरी की सीटें खाली हैं, जिसके लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही है. इसी के अंतर्गत ड्राइव की तीसरी कटऑफ लिस्ट जारी की गई है.