नई दिल्ली/गाजियाबाद:एनसीआर में ठंड और कोहरे का दोहरा अटैक होने के साथ-साथ चोरों ने भी ऐसी-ऐसी करतूतें शुरू कर दी हैं, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बेखौफ चोरों ने बिजली के ट्रांसफार्मर में लगे हुए कॉपर और अन्य सामान को ही चुरा लिया. इसके बाद पूरे इलाके की बत्ती गुल हो गई है. मंगलवार को दिनभर चोरों की इस करतूत की वजह से पूरी कॉलोनी में बिजली नहीं आई.
मामला गाजियाबाद के वेवसिटी थाना इलाके के डासना का है, जहां पर बेखौफ चोरों ने बिजली के ट्रांसफार्मर को पहले आसानी से खोला और फिर उसमें मौजूद बिजली की कॉपर तार आदि की चोरी करके ले गए. वारदात सोमवार रात की बताई जा रही है. उस समय काफी ज्यादा कोहरा था. साथ ही काफी ज्यादा अंधेरा था. इसी अंधेरे का फायदा चोरों ने उठाया. दरअसल कड़ाके की सर्दी में लोग घरों से बाहर कम ही निकलते हैं. साथ ही कोहरा काफी ज्यादा होने से विजिबिलिटी भी काफी कम थी. चोर ने पहले पूरे इलाके की बिजली गुल कर दी. फिर ट्रांसफार्मर को उखाड़ कर फेंक दिया और उसमें लगा हुआ सामान अपने साथ ले गए.