नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा में चोरों ने गुरुवार शुक्रवार की दरम्यानी रात पांच जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों की ये करतूत CCTV में कैद हुई. नोएडा के छलेरा गांव में नकाबपोश चोरों ने एक कॉन्वेंट स्कूल के कार्यालय से टेबल की रैक का लॉक तोड़कर दो लाख 75 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली. वार्षिक उत्सव और अध्यापकों की सैलरी के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य ने रैक में पैसा रखा था.
स्कूल के किसी कर्मचारी की भी इसमें शामिल होने की आशंका जाहिर की जा रही है. संबंधित स्कूल के प्रिसिंपल की शिकायत पर सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने अज्ञात चोरों ने खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. छलेरा गांव स्थित शैलजा कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवेश शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सुबह के समय जब वह स्कूल पहुंचे तो उन्हें कार्यालय का गेट खुला हुआ मिला. कार्यालय में पहुंचे तो उन्हें अपनी टेबल की दराज का लॉक टूटा मिला. दराज में रखे हुए 2 लाख 75 हजार रुपए गायब थे.
बदमाशों ने इस दौरान कमरे की लाइट नहीं जलाई. मोबाइल के टार्च की रोशनी में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. घटना का साढ़े सात मिनट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ है. जिसमें चोर चोरी करते हुए दिखे हैं. यूजर ने वीडियो को कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों को टैग कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बदमाशों ने घटना के समय नकाब पहना हुआ था.
ये भी पढ़ें :नोएडा में शादी का झांसा देकर बनाता रहा संबंध, गर्भवती होने पर युवक ने कर डाला ये काम
गहने और नगदी चोरीःनोएडा के सेक्टर-एक की प्रतिभा देवी ने फेज वन थाने में शुक्रवार को दी शिकायत में बताया कि तीन दिसंबर की रात करीब एक बजे अज्ञात चोर ने घर से सोने-चांदी के जेवरात और 20 हजार रुपये, कैमरा आदि चोरी कर लिया. वारदात के समय महिला और उनके बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे. सुबह जब परिवार के लोग सोकर उठे तब उन्हें घटना की जानकारी हुई. चोरी हुए आभूषणों की कीमत लाखों में बताई जा रही है.
फूलमंडी से ई-रिक्शा चोरीःफूलमंडी से अज्ञात बदमाश सूरजपुर के इमरान अली का ई-रिक्शा चोरी कर फरार हो गए. फेज दो थाने की पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि बीते दिनों सुबह साढ़े छह बजे वह ई-रिक्शा लेकर फूलमंडी पहुंचा. किसी काम से वह रिक्शे से थोड़ी दूर निकल गया. जब वह लौटकर आया तो ई-रिक्शा गायब था. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है.
घर के बाहर से ट्रैक्टर-ट्राली चोरीःनोएडा के सेक्टर-12 के परमाल सिंह डेढ़ा ने सेक्टर-24 थाने में दी शिकायत में बताया कि बीते दिनों शाम करीब चार बजे उसके बेटे मोहित कुमार ने ट्रैक्टर-ट्राली घर के सामने खड़ा किया था. बृहस्पतिवार सुबह चार बजे देखा तो ट्रैक्टर-ट्राली गायब थी. अज्ञात चोर ट्रैक्टर-ट्राली चुराकर ले गए. शिकायतकर्ता ने एक व्यक्ति पर ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करने की आशंका जताई है. मामले की जांच की जा रही है.
घर के सामने से बाइक चोरीःनोएडा के मोरना के जय प्रकाश शर्मा ने सेक्टर-24 पुलिस को शुक्रवार को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने 26 नवंबर की रात करीब आठ बजे बाइक घर के सामने खड़ी की थी. 27 नवंबर की सुबह बाइक नहीं मिली. चोर बाइक लेकर भाग गए. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश कर रही है.पीड़ित ने कई दिन तक मोटरसाइकिल की तलाश की. जब बाइक नहीं मिली तो उसने इसकी शिकायत पुलिस से की.
ये भी पढ़ें :नोएडा पुलिस का बड़ा कदम : स्लम एरिया के बच्चों को कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया सम्मानित