दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की मूर्तियां चुराने वाला चोर बंगाल से चढ़ा पुलिस के हत्थे - पुलिस ने मूर्तियां चुराने वाले चोर का किया खुलासा

दिल्ली पुलिस की मानसरोवर पार्क थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल से भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की मूर्तियां चुराने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है.

मूर्तियां चुराने वाला शातिर चोर गिरफ्तार
मूर्तियां चुराने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

By

Published : Feb 14, 2023, 1:02 PM IST

नई दिल्ली: भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की चांदी की मूर्तियां और सिक्के को चुराने वाले शातिर चोर को शाहदरा जिला की मानसरोवर पार्क थाना पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की चांदी की मूर्तियां बरामद हुई हैं.

भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की मूर्तियां चोरी: डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि मानसरोवर पार्क थाने में 29 जनवरी को पांच चांदी की मूर्तियां, एक सोनी एलईडी टीवी और अन्य वस्तुओं की रात में चोरी के संबंध में शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता दीपक ने बताया कि चोर ने उसकी दुकान में रखी 5 चांदी की मूर्ति, 13 चांदी के सिक्के और 40 हजार रुपये चुरा लिए हैं. मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है. एसआई जीतपाल, एएसआई दीपेंद्र, एएसआई जसबीर सिंह, हेड कांस्टेबल दिव्या वत्स और मामले के आईओ एसआई विकास भारद्वाज की ने घटनास्थल और भागने के मार्ग के पास से सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए हैं.

सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तस्वीर निकाली गई और उसे स्थानीय स्रोतों के माध्यम से पहचान कराई गई. इस दौरान आरोपी की पहचान हीरा लाल निवासी नई सीमापुरी दिल्ली के रूप में हुई है. ये भी पता चला कि वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के मालदा का रहने वाला है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए उसके दिल्ली और पश्चिम बंगाल के ठिकाने पर छापेमारी की और आरोपी को मालदा स्थित उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़े:पुलिसकर्मी बन कर आए बदमाशों ने बिल्डर के कार्यालय में की लूटपाट, शिकायत दर्ज

शुरुआती पूछताछ के दौरान उसने चोरी में अपनी संलिप्तता से मना किया, लेकिन जब उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया, तो वह टूट गया और जुर्म कबूल कर लिया. उसकी निशानदेही पर उसके घर से एक एलईडी टीवी और भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की पांच चांदी की मूर्तियां बरामद की गई हैं, जिसे वह बेचने की फिराक में था.

ये भी पढ़े:गाजियाबाद में एक व्यक्ति पर पड़ोसी ने चलाई गोली, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details