दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नए साल में यूपीआई आईडी से लेकर आधार कार्ड तक बदले ये नियम, जानें, नहीं तो लग सकता है लाखों का फटका!

Rules changed regarding Aadhar Card: आधार कार्ड और यूपीआई आईडी जैसी चीजें आजकल रोजमर्रा का हिस्सा बन चुकी हैं. नए साल में इनको लेकर नियमों में कई बदलाव किए गए हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में..

Aadhar Card
Aadhar Card

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 1, 2024, 2:00 PM IST

नई दिल्ली:नए साल की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ कई नियमों में भी बदलाव हुए हैं, जो कि सीधे आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करते हैं. इसमें आधार कार्ड से लेकर सिम कार्ड तक शामिल हैं. जानिये किन चीजों को लेकर क्या छोटे-बड़े बदलाव किए गए हैं.

यूपीआई आईडी:एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने हाल ही में जारी की गई गाइडलाइन में कहा था कि यदि यूपीआई यूजर एक साल तक अपनी यूपीआई आईडी को संचालित नहीं करता है, तो उसकी यूपीआई आईडी को बंद कर दिया जाएगा. साफ शब्दों में कहें तो यदि आपने अपनी यूपीआई आईडी से एक साल में किसी प्रकार का लेन देन नहीं किया है तो आपकी यूपीआई आईडी बंद कर दी जाएगी. हालांकि अगर आपने एक साल की अवधि में अपना बैंक बैलेंस भी चेक किया होगा, तो भी आपकी यूपीआई आईडी बंद नहीं होगी.

सिम कार्ड:नए टेलीकॉम एक्ट के लागू होने के साथ नया सिम कार्ड खरीदने की प्रक्रिया में भी बदलाव हो रहा है. दरअसल सिम कार्ड की बिक्री और खरीद को नियंत्रित रखने और फर्जी सिम की बिक्री रोकने के लिए कड़े नियम लागू हो रहे हैं. अब नया सिम खरीदने के लिए ग्राहकों को बायोमेट्रिक इंप्रिंट देने के साथ डिजिटल केवाईसी भी अनिवार्य होगी. वहीं अवैध तरीके से सिम खरीदने और नकली सिम कार्ड रखने पर 50 लाख रुपये तक का जुर्माना और तीन साल तक की कैद हो सकती है.

आधार कार्ड: आधार कार्ड में परिवर्तन कराने के नियम में भी बदलाव आया है. 31 दिसंबर, 2023 तक लोग आधार कार्ड विवरण में नि:शुल्क परिवर्तन करा सकते थे, लेकिन 1 जनवरी 2024 से नियमों में बदलाव किया गया है. आज से आधार कार्ड के विवरण में बदलाव करने के लिए 50 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.

डीमैट अकाउंट:यदि आपका डिमैट अकाउंट है और डिमैट अकाउंट के माध्यम से आप इन्वेस्टमेंट या फिर ट्रेडिंग करते हैं तो डिमैट अकाउंट में नॉमिनी को ऐड करना अनिवार्य हो गया है. डिमैट अकाउंट में नॉमिनी को ऐड करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 थी. अब इसे बढ़ाकर अब जून 2024 कर दिया गया है.

बैंक हॉलीडे:अगर आप इस महीने में बैंक से जुड़े कार्यों के लिए बैंक जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि इस महीने कई बैंक हॉलिडे हैं, जिसमें साप्ताहिक छुट्टियों समेत गणतंत्र दिवस की छुट्टी भी शामिल हैं. यह छुट्टियां इस प्रकार हैं-

  1. 7 जनवरी - रविवार
  2. 13 जनवरी- दूसरा शनिवार
  3. 14 जनवरी- मकर संक्रांति और रविवार
  4. 17 जनवरी- गुरु गोविंद सिंह जयंती पंजाब समेत कई राज्यों में बैंकों बंद
  5. 21 जनवरी- रविवार की साप्‍ताहिक छुट्टी
  6. 26 जनवरी- गणतंत्र दिवस
  7. 27 जनवरी- चौथा शनिवार
  8. 28 जनवरी- रविवार

यह भी पढ़ें-नए साल में 'रामलला' के दर्शन को जाना चाहते हैं सबसे अधिक लोग, जानें और कौन सी जगहें बनी लोगों की फेवरिट

यह भी पढ़ें-आधार को अचल संपत्ति से लिंक करने की मांग पर तीन महीने में विचार करे केंद्र और दिल्ली सरकार: हाईकोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details