नई दिल्ली:नए साल की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ कई नियमों में भी बदलाव हुए हैं, जो कि सीधे आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करते हैं. इसमें आधार कार्ड से लेकर सिम कार्ड तक शामिल हैं. जानिये किन चीजों को लेकर क्या छोटे-बड़े बदलाव किए गए हैं.
यूपीआई आईडी:एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने हाल ही में जारी की गई गाइडलाइन में कहा था कि यदि यूपीआई यूजर एक साल तक अपनी यूपीआई आईडी को संचालित नहीं करता है, तो उसकी यूपीआई आईडी को बंद कर दिया जाएगा. साफ शब्दों में कहें तो यदि आपने अपनी यूपीआई आईडी से एक साल में किसी प्रकार का लेन देन नहीं किया है तो आपकी यूपीआई आईडी बंद कर दी जाएगी. हालांकि अगर आपने एक साल की अवधि में अपना बैंक बैलेंस भी चेक किया होगा, तो भी आपकी यूपीआई आईडी बंद नहीं होगी.
सिम कार्ड:नए टेलीकॉम एक्ट के लागू होने के साथ नया सिम कार्ड खरीदने की प्रक्रिया में भी बदलाव हो रहा है. दरअसल सिम कार्ड की बिक्री और खरीद को नियंत्रित रखने और फर्जी सिम की बिक्री रोकने के लिए कड़े नियम लागू हो रहे हैं. अब नया सिम खरीदने के लिए ग्राहकों को बायोमेट्रिक इंप्रिंट देने के साथ डिजिटल केवाईसी भी अनिवार्य होगी. वहीं अवैध तरीके से सिम खरीदने और नकली सिम कार्ड रखने पर 50 लाख रुपये तक का जुर्माना और तीन साल तक की कैद हो सकती है.
आधार कार्ड: आधार कार्ड में परिवर्तन कराने के नियम में भी बदलाव आया है. 31 दिसंबर, 2023 तक लोग आधार कार्ड विवरण में नि:शुल्क परिवर्तन करा सकते थे, लेकिन 1 जनवरी 2024 से नियमों में बदलाव किया गया है. आज से आधार कार्ड के विवरण में बदलाव करने के लिए 50 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.