नई दिल्लीः इंडिया नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलाएंस (I.N.D.I.A) की दिल्ली में सोमवार को बैठक होगी. इस बैठक में लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर बैठक की जाएगी. आम आदमी पार्टी से इस बैठक में पार्टी की वरिष्ठ नेता व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की करीबी मंत्री आतिशी, संदीप पाठक और सौरभ भारद्वाज शामिल होंगे.
इससे पहले दिल्ली में हुई I.N.D.I.A गठबंधन की दिल्ली में हुई बैठक में आम आदमी पार्टी की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा शामिल हुए थे. अब 7, 8 और 9 जनवरी को दिल्ली में I.N.D.I.A गठबंधन की सीट शेयरिंग को लेकर बैठक होगी. इस बार अरविंद केजरीवाल गुजरात में हैं और राघव चड्ढा विदेश में हैं.
ऐसे में दोनों की अनुपस्थिति में आम आदमी पार्टी से तीन लोग I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे. इसमें अरविंद केजरीवाल की करीबी मानी जाने वाली दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के साथ राज्यसभा सांसद संदीप पाठक और सौरभ भारद्वाज आम आदमी पार्टी की तरफ से शामिल होंगे.