ट्रेंड में हैं लिनेन और खादी से बने को-ऑर्ड सेट नई दिल्ली: किसी भी नए फैशन को ट्रेंड में लाने में फिल्मी सितारे, टीवी प्रोग्राम्स के एक्टर्स और मॉडल्स की अहम भूमिका होती है. अलग-अलग डिजाइन के आकर्षक कपड़े सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं. जिन्हें खूब पसंद भी किया जाता है. खास तौर पर नौजवान लड़के-लड़कियां नए फैशन को तुरंत अपनाते हैं. इसी तरह इन दिनों बाजारों में को-ऑर्ड सेट के कपड़ों की धूम है. फेसबुक रील्स, यू-ट्यूब शॉर्ट्स और इंस्टाग्राम पर को-ऑर्ड कपड़ों के डिजाइन जमकर देखे जा रहे हैं. इसका असर दिल्ली के बाजारों में दिख रहा है. सरोजिनी नगर मार्केट को-ऑर्ड कपड़ों की वैरायटी का गढ़ है.
करीब 6 महीने पहले आए को-ऑर्ड सेट महिलाओं, युवतियों और गृहणियों की पहली पसंद बन गए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर रील्स में लड़कियां को-ऑर्ड टॉप पहन रहीं हैं. दिल्ली में अपने फैशन ट्रेंडिंग के रूप में सुपरहिट बाजार कहे जाने वाले सरोजिनी नगर मार्केट में को-ऑर्ड सेट की जमकर बिक्री हो रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के जनपथ मार्केट पहुंचे फिल्मी सितारे, सारा अली खान और विक्की कौशल ने रेहड़ी-पटरी वालों से की शॉपिंग
बाजार में को-ऑर्ड सेट की बिक्री करने वाले लक्ष्य रंधावा ने 'ETV भारत' को बताया कि को-ऑर्ड सेट इसका शार्ट नाम है. इसका पूरा नाम कोर्डिनेट सेट है, जो सेम पैटर्न में शर्ट और पैंट का सेट है. ये 6-7 महीनों में सोशल मीडिया ट्रेंडिंग और फ़िल्मी कलाकारों द्वारा पहने जाने से काफी प्रचलन में आ गया है. बाजार में हर तरह के साइज में मौजूद है. वहीं जिनको फ्री साइज के को-ऑर्ड सेट चाहिए, उनके लिए पैंट में एलास्टिक होती है.
को-ऑर्ड सेट दिल्ली के नामी और बड़े मॉल्स या शॉप पर आसानी से उपलब्ध हैं. यहां इसकी कीमत काफी अधिक है, वहीं हूबहू वैसे ही दिखने वाले को-ऑर्ड सेट सरोजनी नगर मार्किट में किफायती दामों पर मौजूद हैं.
लक्ष्य ने बताया मॉल्स में को-ऑर्ड सेट की कीमत 4000 से 15000 रुपयों के बीच है. जो डेली कॉलेज और ऑफिस जाने वाली मिडिल क्लास फैमिली की लड़कियों को काफी महंगे पड़ते हैं. वैसे ही को-ऑर्ड सेट फ़ास्ट फ़ैशन के लिए मशहूर सरोजनी नगर मार्किट में महज 500 से 1000 रुपये के रेंज में आसानी से मिल जाते हैं. बाजार में 400 रुपये में भी को-ऑर्ड सेट मौजूद हैं, लेकिन उन कपड़ों के रंग ख़राब होने की गुंजाइश होती है. इसीलिए अगर आप सस्ता और अच्छा को-ऑर्ड सेट लेना चाहती हैं तो 800 से 1200 रुपये तक की रेंज का खरीदें.
कपड़े, प्रिंट और डिजाइनर कढ़ाई
लिनेन और खादी के कपड़े गर्मियों और उमस के मौसम में आसानी से पहने जा सकते हैं. लक्ष्य ने बताया कि लिनेन और खादी को भारत में ही तैयार किया जाता है. इन दोनों कपड़ों में मिलने वाले को-ऑर्ड सेट की कीमत 800 रुपये है. ये बाजार में कई तरह के प्रिंट में मौजूद हैं. वहीं फाइन कॉटन के लिए मशहूर कैमरीक कॉटन की डिमांड ज्यादा है. यह पहनने में काफी आरामदायक होता है. कैमरीक कॉटन में कढ़ाई वाले कई को-ऑर्ड सेट बाजार में छाए हुए हैं.
क्रेप के कपड़े को भी आज कल लड़कियां या महिलाएं पहनना काफी पसंद करती हैं. इसको पॉलिएस्टर ब्लेंड भी कहा जाता है. लक्ष्य ने बताया दुबई, थाइलैंड और बैंकॉक में क्रेप फैब्रिक में ज्यादा को-ऑर्ड सेट मिलते हैं. सरोजनी नगर मार्किट में क्रेप फैब्रिक के को-ऑर्ड सेट मौजूद हैं, जो आजकल काफी ट्रेंड में है. यह गर्मी के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है. हवादार कपड़ा होने से पसीना भी नहीं आता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में शॉपिंग का खजाना सरोजिनी नगर मार्केट, जहां पर मिलता है जरूरत का हर सामान