नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 12 मई यानी कल लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर कुल मिलाकर 164 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. मुख्यधारा की पार्टियों के 21 प्रत्याशी हैं जो कि अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आइए जानते हैं इन 21 प्रत्याशियों में से कौन-सा प्रत्याशी ऐसा है जो अपने लिए वोट नहीं कर पाएगा.
राजधानी दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर चुनावी लड़ाई बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मानी जा रही है. तीनों पार्टियों के कुल मिलाकर 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिसमें से 10 प्रत्याशी ऐसे हैं जो कि अपने लिए वोट नहीं डाल पाएंगे.
गौतम गंभीर
गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली लोकसभा से चुनाव लड़ रहे हैं और उनका वोट नई दिल्ली लोकसभा में हैं.
आतिशी
आतिशी पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. उनका वोट नई दिल्ली लोकसभा में है इसलिए वह अपने लिए वोट नहीं डाल पाएंगी.
ऐसे प्रत्याशी जो खुद के लिए नहीं कर पाएंगे वोट अजय माकन
कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन नई दिल्ली से चुनावी मैदान में उतरे हैं और उनका वोट वेस्ट दिल्ली लोकसभा में है इसलिए माकन भी अपने लिए वोट नहीं कर पाएंगे.
बृजेश गोयल
आम आदमी पार्टी के टिकट पर नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे बृजेश गोयल नॉर्थ वेस्ट लोकसभा में अपना वोट डालेंगे.
हर्षवर्धन
चांदनी चौक से मौजूदा सांसद और बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हर्षवर्धन ने चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र में बताया है कि उनका वोट ईस्ट दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में है.
शीला दीक्षित
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के टिकट पर उत्तर पूर्वी दिल्ली से चुनावी मैदान में उतरी हैं हालांकि चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र में उन्होंने बताया है कि उनका वोट नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में है.
राजेश लिलौठिया
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे राजेश लिलौठिया अपने लिए वोट नहीं कर पाएंगे क्योंकि उनका वोट नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में है.
हंसराज हंस
हंसराज हंस पंजाब से आते हैं और उनका वोट पंजाब में ही है इसलिए वो दिल्ली में अपने लिए वोट नहीं डाल पाएंगे.
विजेंद्र सिंह
बॉक्सिंग में देश का नाम रोशन कर चुके विजेंद्र सिंह कांग्रेस के टिकट पर साउथ वेस्ट दिल्ली से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र में उन्होंने बताया है कि उनका वोट हरियाणा में है इसलिए विजेंद्र भी दिल्ली में अपने लिए वोट नहीं कर पाएंगे.
राघव चड्ढा
साउथ वेस्ट दिल्ली से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे राघव चड्ढा का बूथ नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में है इसलिए राघव चड्ढा भी खुद को वोट नहीं दे पाएंगे.