नई दिल्ली :दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के पांच बाजारों को विश्व स्तरीय बाजार (world class market) बनाने की घोषणा की गई है, जिसमें दिल्ली का दिल कहे जाने वाला सरोजनी नगर मार्केट शामिल है. इसे लेकर Etv Bharat की टीम ने सरोजिनी नगर मार्केट की खबर पहले दिखाई है और वह क्यों प्रसिद्ध है इसकी तमाम जानकारियां पाठकों को दी है. आज हम सरोजनी नगर मार्केट की समस्याओं को जानेंगे. इसको लेकर Etv Bharat की टीम ने ग्राउंड रिपोर्ट सरोजनी नगर मार्केट से की है.
ये भी पढ़ें :- RBI आज लॉन्च करेगा Digital Rupee, जानें इसके फायदे
हर दिन हजारो ग्राहक आते हैं यहां:सरोजनी नगर मार्केट काफी प्रसिद्ध मार्केट है और यहां पर प्रतिदिन हजारों ग्राहक आते हैं और खरीदारी करते हैं लेकिन इस मार्केट में कई समस्याएं हैं. जाम की समस्या है. बाजार में शौचालय की कमी है. जितनी संख्या में शौचालय बने हैं, वे यहां आने वाले लोगों के लिए पर्याप्त नहीं हैं तो शौचालय बनाने की जरूरत है. इसके अलावा बाजार में बैठने की जगह नहीं है. उसे बनाने की जरूरत है. यहां पर जाम की भी बड़ी समस्या है, इसलिए यहां पार्किंग बनाने की जरूरत है ताकि यहां आने वाले लोगों को सहूलियत हो सके. मार्केट एसोसिएशन से जुड़े अशोक रंधावा ने बताया कि दिल्ली सरकार ने जो दिल्ली के पांच बाजारों को विश्वस्तरीय बनाने की घोषणा की है उसमें सरोजनी नगर मार्केट भी शामिल है और जब यह घोषणा हुई थी तो दिल्ली सरकार की टीम हमसे मिली थी. हमने यहां की कमियां उनको बताई थी. उन्होंने कहा है कि वे लोग बाजार को लेकर जनवरी में एक फेस्टिवल आयोजित करेंगे. यहां की समस्याओं के बारे में उन्होंने कहा कि यहां की टाइल बहुत पहले लगी थी. उसे बदलने की जरूरत है. यहां तारें लटकी हुई हैं. ग्राहकों के बैठने की जगह नहीं है. शौचालय की कमी है खासकर महिलाओं के शौचालय की कमी है क्योंकि यह मार्केट महिलाओं के लिए प्रसिद्ध है. यहां बड़ी संख्या में महिलाएं आती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि अब बाजार बेहतर होगा और जब बेहतर होगा तो हमारी सेल बढ़ेगी तो सरकार को टैक्स भी अधिक मिलेगा. ग्राहकों ने बताया कि यहां पर भीड़ भाड़ रहती है. चलने की ठीक से जगह होनी चाहिए. शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए. पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए.
पूरे भारत में प्रसिद्ध है सरोजनी मार्केट : बता दें दिल्ली का दिल कहे जाने वाला सरोजनी नगर मार्केट दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे भारत के प्रसिद्ध बाजारों में से एक है. साथ ही यह एशिया के चार प्रमुख बाजारों में से एक बाजार है. यह बाजार खाने-पीने के साथ ही कपड़े की खरीदारी के लिए प्रसिद्ध है. यह बाजार युवाओं के साथ ही हर वर्ग के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है और यहां सालों भर ग्राहकों की भीड़ रहती है. यहां सस्ता से सस्ता कपड़ा मिलता है. महिलाओं के लिए विशेष फैंसी कपड़े किफायती कीमत पर उपलब्ध होते हैं, जिससे यह युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करता है. सरोजनी नगर मार्केट भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद 1952 में बनाई गई थी. तब यह मार्केट पाकिस्तान से आए रिफ्यूजी को रोजगार देने के उद्देश्य से बनाई गई थी. शुरू में यहां पर 200 के करीब दुकानें बनी थीं और उस दौरान यहां पर नीचे दुकान और ऊपर रहने के लिए घर बनाए गए थे. समय बीतता गया और धीरे-धीरे यह बाजार बढ़ता गया और यहां सैकड़ों की संख्या में दुकानें और रेहड़ी पटरी वाले मौजूद हैं. और यहां ग्राहकों का जमावड़ा हमेशा लगा रहता है. अब इस बाजार को विश्व स्तरीय बाजार बनाने की घोषणा दिल्ली सरकार के द्वारा की गई है जिसके बाद इस बाजार के और गुलजार होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें :-एम्स में सस्ते इंप्लांट खरीद सकेंगे मरीज, हड्डी प्रत्यारोपण के खर्च में आएगी कमी