दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बस स्टॉप पर की जा रही लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग, जांच होने के बाद यात्रा की अनुमति - गोविंदपुरी की खबर

गोविंदपुरी बस स्टॉप पर तैनात डीटीसी बस मार्शल मनोज यादव ने बताया कि जब से दिल्ली में बस सेवा शुरू की गई है, तब से अलग-अलग बस स्टॉप पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.

Thermal screening
थर्मल स्क्रीनिंग

By

Published : May 28, 2020, 11:11 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना महामारी से लड़ने के लिए देश लॉकडाउन के चौथे चरण में हैं. सरकार और प्रशासन की ओर से महामारी की चेन को तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसका ही एक उदाहरण इन दिनों राजधानी में अलग-अलग बस स्टॉप पर देखने को मिल रहा है. जहां तैनात सुरक्षाकर्मी बस से यात्रा कर रहे यात्रियों का थर्मल स्क्रीनिंग के जरिए बॉडी टेंपरेचर जांच रहे हैं.

बस स्टॉप पर की जा रही लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग


थर्मल स्कैनिंग के बाद ही यात्रा करने की अनुमति

दरअसल लॉकडाउन के चौथे चरण में आम लोगों की सुविधा के लिए कई पब्लिक ट्रांसपोर्ट चलाए जाने की अनुमति दी गई है. लेकिन यह सुविधा लोगों के लिए महामारी का खतरा ना बढ़ाएं इसका भी प्रशासन की तरफ से लगातार ध्यान रखा जा रहा है. इसके लिए बसों को चलाए जाने की अनुमति जरूर दी गई है, लेकिन केवल 20 यात्रियों के साथ ही सभी बसें राजधानी की सड़कों पर चलाई जा रही है. जो लोग अपने जरूरी काम के लिए घर से निकल रहे हैं. वह किसी तरीके से अस्वस्थ तो नहीं है, इसके लिए उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है.

जांच करते डीटीसी बस मार्शल


बस में यात्रियों की संख्या की हो रही जांच

गोविंदपुरी बस स्टॉप पर तैनात डीटीसी बस मार्शल मनोज यादव ने बताया कि जब से दिल्ली में बस सेवा शुरू की गई है, तब से अलग-अलग बस स्टॉप पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. जिससे हम बस में यात्रा कर रहे यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग के जरिए बॉडी टेंपरेचर की जांच कर रहे हैं जो यात्री बस से उतर रहे हैं या फिर बस पकड़ने के लिए बस स्टॉप पर आ रहे हैं, सबसे पहले हम उनके टेंपरेचर की जांच कर रहे हैं और यदि किसी का बॉडी टेंपरेचर सामान्य से अधिक पाया जा रहा है. तो उसे वापस घर जाने को कहा जा रहा है. उसे बस में यात्रा या बाहर जाने नहीं दिया जा रहा. इसके साथ ही बस स्टॉप पर डीटीसी कर्मचारी भी मौजूद है जो कि हर एक बस में यात्रियों की संख्या की जांच कर रहे हैं.

बस स्टॉप पर मौजूद डीटीसी के कर्मचारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details