नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए दरियागंज सब्जी मंडी में बैरिकेडिंग लगाकर लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया गया. साथ ही लोगों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है.
यहां आने वाले सभी लोगों का तापमान चेक किया जा रहा है. साथ ही लोगों के हाथों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. ज्ञात रहे कि पिछले दिनों दिल्ली की कुछ सब्जी मंडियों में कोविड 19 के मामले सामने आए थे. इसके मद्देनजर दिल्ली के अन्य सब्जी मंडियों में भी इसी तरह की व्यवस्था की गई है.
राजधानी में 2134 नए मामले सामने आए
दिल्ली में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 38958 हो गई है. वहीं कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1271 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे की बात करें, तो राजधानी में कोरोना संक्रमण के 2134 नए मामले सामने आए हैं. यह संख्या बीते दिन सामने आए आंकड़े से महज 3 कम है. लगातार दूसरे दिन दो हजार को पार किए संक्रमण के आंकड़े ने संक्रमितों की कुल संख्या को 38958 पर पहुंचा दिया है.