नई दिल्लीः अगले 48 घंटों तक दिल्लीवासी कड़ाके की ठंड का जबर्दस्त सामना करेंगे. भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को बताया कि दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे और शीतलहर का कहर मंगलवार यानी 10 जनवरी से कम होगा. मौसम विभाग के मुताबिक, आज रात दिल्ली में कड़ाके की ठंड और शीतलहर चलेगी. इस कारण तापमान 3-4 डिग्री के आसपास रहेगा. कुछ जगहों पर 2 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा सकता है. 10 जनवरी से घना कोहरा और शीतलहर कम होगा. (severe cold in Delhi for next 48 hours)
वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में रिकॉर्डतोड़ कड़ाके की ठंड पड़ेगी. मौसम वैज्ञानिक ने कहा, "सफदरजंग में सबसे कम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है. दिल्ली के अधिकांश स्थानों पर अभी भी जबर्दस्त शीत लहर चल रही है और यहां पिछले चार दिनों से बहुत कम तापमान दर्ज हो रहा है." उन्होंने कहा कि दिन का तापमान भी बहुत कम है जो लगभग 15-17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. कल रात दिल्ली में घना कोहरा दर्ज किया गया.
आईजीआई हवाई अड्डे पर रात 2:30 बजे से 11:30 बजे तक भीषण कोहरा बना रहा, जो इसे सीजन का सबसे लंबा कोहरा बना रहा है. राजस्थान, पंजाब में 1-2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई लेकिन शीतलहर अभी भी बनी हुई है. हालांकि, आईएमडी के वैज्ञानिक ने बताया कि राजस्थान के चूरू का तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया. उत्तर मध्य प्रदेश के नौगांव का तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह क्षेत्र भी भीषण शीतलहर की चपेट में है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भीषण शीतलहर का दौर चल रहा है.
उन्होंने बताया कि नया पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी की रात से क्षेत्र में प्रवेश करेगा. इस कारण ठंड के प्रकोप में कमी दर्ज की जाएगी. मौसम कार्यालय ने देश के कई हिस्सों में अगले 48 घंटों तक रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उन्होंने बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट, जबकि राजस्थान, बिहार सहित कई इलाकों ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में घना कोहरा दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इस दौरान कार ड्राइव करेंगे, उन्हें अपनी स्पीड लिमिट करने और सभी सेफ्टी शर्तों को पूरा करने चाहिए.