दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के जमन्दिन पर दिल्ली में कार्यक्रमों का बनेगा शतक, 15 दिनों तक चलेंगे आयोजन

पीएम मोदी के जमन्दिन के उपलक्ष्य में दिल्ली बीजेपी 100 कार्यक्रमों (PM Modi birthday events) का आयोजन करेगी. 15 दिन यानी 2 अक्टूबर तक बीजेपी सेवा पखवाड़ा मनाएगी.

PM Modi birthday events
PM Modi birthday events

By

Published : Sep 17, 2022, 2:26 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में शनिवार (17 सितंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिवस को बीजेपी कार्यकर्ता यादगार बनाने की तैयारी में हैं. इस अवसर पर पार्टी राजधानी दिल्ली में लगभग 100 अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है. दिल्ली की 70 विधानसभाओं में रक्तदान शिविर, फल वितरण, प्रदर्शनी, वृक्षारोपण, समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का सम्मान आदि कार्यक्रम चल रहा है.

नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (PM Modi birthday) के उपलक्ष्य में रविवार को नेशनल स्टेडियम में स्लम कंट्री दौड़ (Slum Country Race) होगी, जिसमें करीब 10 हजार से ज्यादा स्लम्स में रहने वाले युवा भाग लेंगे. यह दौड़ मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम (Major Dhyan Chand National Stadium) से शुरू होकर इंडिया गेट होते हुए कर्तव्य पथ स्थित हाल ही लगी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति तक पहुंचेगी. इस कंट्री दौड़ के माध्यम से ये युवा नरेंद्र मोदी के विचारों से न सिर्फ सीधे जुड़ सकेंगे, बल्कि सेल्फी प्वाइंट पर उनके साथ सेल्फी भी ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें: 72 साल के हुए पीएम मोदी, जानें प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक उन्होंने कैसे बनाया बर्थडे

बीजेपी की प्रदेश इकाई द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में पौधे लगाए जाने की तैयारी है. साथ ही कृत्रिम अंग दिव्यांगों को दिए जाने के कार्यक्रम को भी बीजेपी द्वारा शुरू किया जाएगा. बीजेपी की प्रदेश इकाई द्वारा 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर के बीच में लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस क्रम में सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा (BJP will celebrate Seva Pakhwada).

इस बीच, दिल्ली में विभिन्न स्तरों पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें प्रदेश व जिला स्तर पर विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी का आयोजन शामिल है. इसकी जिम्मेदारी बीजेपी नेता गौरव खारी और नीलम धीमान को दी गई है. 'मोदी@20 सपने हुए सरकार' (Modi@20 Dreams Happened) पुस्तक का प्रचार-प्रसार को लेकर भी पार्टी द्वारा दिल्ली में विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: PM Modi Birthday: संजय दत्त-अक्षय कुमार ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

विधानसभाओं में रक्तदान शिविर सहित कई अन्य आयोजन की जिम्मेदारी प्रदेश इकाई जयवीर राणा इंप्रीत बक्शी और हरीश खुराना को दी गई है. इन सभी कार्यक्रमों के साथ 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को भी बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी की जा रही है, जिसके साथ 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर बीजेपी की प्रदेश इकाई के द्वारा कुछ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन सभी कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर को दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details