नई दिल्ली:दिल्ली में जल्द ही सर्किल रेट में बदलाव हो सकता है. सर्कल रेट में पिछले कुछ वर्षों से इजाफा नहीं हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कई कॉलोनियों में 30 फ़ीसदी तक इजाफा हो सकता है. इसके अलावा कई कॉलोनियों के मौजूदा सर्किल रेट मौजूदा बाजार की दर से अधिक है उसमें भी परिवर्तन या कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है. प्रस्तावित सर्किल रेट का प्रस्ताव रेवेन्यू मिनिस्टर को भेज दिया गया है जल्द ही उम्मीद जताई जा रही है कि कैबिनेट से मंजूरी मिल जाएगी.
बताते चलें कि वर्ष 2020 में सर्किल रेट में बदलाव का प्रस्ताव रखा गया था. लेकिन कोविड-19 की वजह से प्रस्तावित प्लान पूरा नहीं हो पाया था. वहीं एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में प्रॉपर्टी का बाजार मूल्य पिछले सात सालों में इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, कमर्शियल एक्टिविटी और बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन के चलते बड़ी है. जिसके चलते मौजूदा समय में संपत्ति की बाजार मूल्य और मौजूदा सर्किल रेट में आए गैप को खत्म करने के लिए रिवाइज करने की आवश्यकता है. मालूम हो कि सर्कल रेट में आखिरी बार वर्ष 2014 में परिवर्तन किया गया था.