नई दिल्ली: इस साल 15 फरवरी से दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होने जा रही है. छात्र अपने बोर्ड परीक्षा को लेकर अपनी तैयारी में लगे हुए हैं. इस बार 6 मार्च को आयोजित होने वाले फिजिक्स के पेपर की तिथि में बदलाव किया जा सकता है. दरअसल, हिन्दू पंचांग के अनुसार, 6 मार्च को होलिका दहन है. ऐसे में माना जा रहा है कि सीबीएसई फिजिक्स के पेपर में बदलाव कर सकती है. जानकारी के मुताबिक फिजिक्स पेपर में बदलाव को लेकर सीबीएसई के समक्ष कई लोगों के द्वारा मेल कर अनुरोध किया गया है. इस पर सीबीएसई की पीआरओ रमा शर्मा से जानकारी मांगी गई तो, उन्होंने बताया कि अभी सिर्फ इस तरह का अनुरोध आया है, जिसमें कहा गया है कि होलिका दहन के दिन परीक्षा आयोजित न की जाए.
रमा ने बताया कि अगर परीक्षा की तिथि में बदलाव किया जाएगा, तो सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेटेड डेट शीट जारी की जाएगी. हालांकि, अभी छात्रों को अपनी परीक्षा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. जानकारी के अनुसार इससे पहले भी सीबीएसई बारहवीं के एक पेपर में तिथि बदल चुकी है.
27 मार्च को होगी 4 अप्रैल की परीक्षा