दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के बुद्ध विहार इलाके में खाली पड़े मकान से लाखों की चोरी, मौके से 2 चोर गिरफ्तार - 2 thieves arreted from spot

theft of lakhs from vacant house दिल्ली में आधी रात में घर के अंदर चोरी कर रहे चोरों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया है. बुद्ध विहार इलाके में चोर चोरी कर रहे थे. चोर के दो साथी चोरी किए गए लाखों रुपए के जेवरात और नगद लेकर फरार हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 19, 2023, 6:59 PM IST

बुध विहार इलाके में चोरी

नई दिल्ली: दिल्ली के बुद्ध विहार इलाके में स्थानीय लोगों ने चोरी कर रहे बदमाशों को मौके से पकड़ लिया. चोरों ने पहले तो मकान के ग्राउंड फ्लोर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया, उसके बाद उसके फर्स्ट फ्लोर पर ताला तोड़ अलमारी का सारा सामान निकाल फरार होने लगे. उसी दौरान स्थानीय लोगों ने वारदात के दौरान ही आरोपियों को पकड़ लिया.

चोरों के हौसले बुलंद: राजधानी दिल्ली में चोरों के हौसले लगातार बुलंद नजर आ रहे हैं. ताजा घटना बुध विहार इलाके की है, जहां बीती रात बुध विहार विहार के फेस टू शर्मा कॉलोनी में एक मकान में चोरों ने चोरी की. सारा सामान लेकर जब आरोपी फरार हो रहे थे तब स्थानीय लोगों ने दो चोरों को मौके पर पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई भी कर दी. आरोपियों के कुछ साथी चोरी का पैसा व माल लेकर वहां से फरार हो गए. मामले की जानकारी सुबह होने पर दिल्ली पुलिस को दी गई. पूरा मामला देर रात करीब 3 बजे का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि लाखों रुपए की चोरी व लाखों रुपए के जेवरात लेकर चोर वहां से फरार हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:हाईवे पर पुलिस की वर्दी में अवैध वसूली करने वाला व्यक्ति हिरासत में, कहा 'स्पेशल 26' देखकर आया था आइडिया

लाखों की जेवरात चोरी: दो चोरों को मौका-ए- वारदात पर लोगों ने पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की. परिवार ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार के बाकी सदस्य गांव गए हुए हैं और घर में बहु अकेली थी तो अपने मायके चली गई. उसी का फायदा उठाकर रात के समय चोरों ने घर में सेंध लगा दी. वहां से लाखों रुपए की ज्वेलरी और नगदी लेकर 2 चोर फरार हो गए. सुबह होने पर स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी बुद्ध विहार थाने में दर्ज कराई. इसके बाद बुध विहार थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. फिलहाल मामले को लेकर बुध विहार थाना पुलिस की टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुटी है ताकि फरार हुए चोरों का पता लग सके. पुलिस लगातार दोनों गिरफ्तार चोरों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें:गोकुलपुरी पुलिस ने दो कुख्यात ऑटो लिफ्टर्स को किया गिरफ्तार, चोरी के छह दोपहिया वाहन बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details