दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भांजे की शादी में गए परिवार के यहां लाखों की चोरी, पुलिस कर रही जांच - crime in ncr

नोएडा में शादी में गए हुए युवक के घर लाखों की चोरी हो गई. चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण और नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर लिए. पुलिस टीम गठित कर मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 28, 2023, 10:55 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में शादी में गए व्यक्ति के घर का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपये के आभूषण और नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए. शिकायत पर सेक्टर-39 पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. नोएडा में लगातार चोरी के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन पुलिस इस पर कुछ कर नहीं पा रही है.

घर से लाखों का सामान चोरी: मंगलवार को पीड़ित ने मामले की शिकायत की थी. शिकायत में सेक्टर-105 निवासी अरुण कुमार ब्रजवासी ने बताया कि बीते दिनों वह परिवार के साथ भांजे की शादी में शामिल होने के लिए नैनीताल गए थे. पीड़ित जब लौट कर आया तो देखा कि मास्टर बेडरूम का दरवाजा टूटा है और अंदर रखा सारा सामान बिखरा है. पीड़ित जब घर के और अंदर गया तो पता चला कि घर के गार्डन की तरफ खुलने वाली खिड़की की ग्रिल उखड़ी है. चोरों ने घर की सीसीटीवी भी तोड़ दी है.

तलाशी करने पर पता चला कि चोरों ने 183 ग्राम के सोने के गहने, साढ़े चार लाख रुपये की घड़ी और नगदी समेत अन्य सामान चोरी कर लिया है. चोर फ्लैट और प्लांट की रजिस्टरी के कागज भी चोरी कर ले गए. महिलाओं के कीमती कपड़ों पर भी चोरों ने हाथ साफ किया. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. आशंका जताई जा रही है कि रेकी करने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.

ये भी पढ़ें:रोहिणी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को दबोचा, 11 केस सुलझे

जल्द गिरफ्तारी का दावा:नोएडा थाना सेक्टर 39 की पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया है, जिसमें कुछ संदिग्ध लोग नजर आ रहे हैं. पुलिस की चार टीमें लगाई गई है, जो आरोपियों की तलाश कर रही है. जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंटरस्टेट हथियार सप्लायर को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details