नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विश्वास नगर से बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा के कार्यालय में चोरों ने लगातार तीसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. हैरान करने वाली बात है कि दफ्तर के बगल में कड़कड़डूमा कोर्ट है और चंद कदमों की दूरी पर आनंद विहार थाना है. बावजूद इसके चोर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और हाथ पर हाथ रखकर बैठी पुलिस सिर्फ तमाशा देख रही है.
राजधानी दिल्ली में चोरों के हौसले बुलंद: बीजेपी विधायक ने बताया कि शुक्रवार को उनके कार्यालय में कुंडी तोड़कर चोर दाखिल हुए और वहां लगा टीवी, टोटी सहित कीमती सामान लेकर फरार हो गए. उन्होंने कहा कि चोरों ने वाश बेसिन तक को भी नहीं छोड़ा और उसे भी उठाकर ले गए. उनके ऑफिस में इससे पहले भी दो बार चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकामयाब रही है. हालांकि, इस बार मौके पर चोरों के अंगुलियों के निशान मिले हैं और उम्मीद है कि इस बार चोर पुलिस की गिरफ्त में होगा. बीजेपी विधायक ने कहा कि अब ऑफिस की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ानी पड़ेगी, साथ ही इंश्योरेंस भी करवाना पड़ेगा.