नई दिल्लीः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के बाद भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सेक्रेटरी संजय कोठारी ने एनडीएमसी को धन्यावाद कहा है. ट्रंप के दौरे के समय लुटियन जोन और राष्ट्रपति भवन में खूबसूरत फूलों की सजावट के लिए कोठारी ने एनडीएमसी के चेयरमैन धर्मेंद्र को पत्र लिखा है.
ट्रंप दौराः राष्ट्रपति के सेक्रेटरी ने NDMC को कहा धन्यवाद - संजय कोठारी
भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सेक्रेटरी संजय कोठारी ने ट्रंप के दौरे के समय लुटियन जोन और राष्ट्रपति भवन में खूबसूरत फूलों की सजावट के लिए एनडीएमसी के चेयरमैन धर्मेंद्र को धन्यवाद कहा है.
![ट्रंप दौराः राष्ट्रपति के सेक्रेटरी ने NDMC को कहा धन्यवाद The Secretary of the President said thanks to NDMC](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6245091-thumbnail-3x2-fewfwerf.jpg)
एनडीएमसी
ट्रंप के दौरे के समय किया था सराहनीय कार्य
ट्रंप ने भी की थी तारीफ
आपको बता दें कि खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति भवन में खूबसूरत तरीके से की गई फूलों की सजावट की तारीफ की थी. जिसका जिक्र संजय कोठारी द्वारा लिखे गए पत्र में भी है. पत्र में एनडीएमसी के भूमिका को सराहा गया है.