दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ठंड में बढ़ सकता है अस्थमा, हार्ट और ब्रेन अटैक का खतरा, ऐसे रखें अपना और अपनों का ख्याल - ठंड में हार्ट ठीक से ब्लड पंप नहीं कर पाता

वरिष्ठ चिकित्सिक डाॅ बीपी त्यागी के मुताबिक मौजूदा समय की ठंड कई बीमारियों की वजह बन सकती है. ठंड में एग्जिमा, आर्थराइटिस, अस्थमा, खांसी जुकाम, हार्ट और ब्लड प्रेशर की समस्याएं समेत कई प्रकार की वायरल इलनेस का खतरा बना रहता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 5, 2023, 8:05 PM IST

वरिष्ठ चिकित्सिक डाॅ बीपी त्यागी

नई दिल्ली: दिल्ली में 5 जनवरी यानी गुरुवार सबसे सर्द दिन रहा. आज दिल्ली का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. गाजियाबाद और नोएडा में भी ठंड का कहर देखने को मिला. गाजियाबाद में दोपहर तीन बजे तक घना कोहरा छाया रहा जबकि नोएडा में दोपहर 12 के बाद हल्की धूप देखने को मिली. ठंड के चलते दिल्ली एनसीआर में स्कूलों की भी छुट्टी कर दी गई है.

कड़ाके की ठंड से बचने के लिए जहां एक तरफ लोग घर से बाहर जरूरी होने पर ही निकल रहे हैं, वहीं घरों के अंदर हीटर और ब्लोअर का सहारा ले रहे हैं. ठंड कितनी भी जरूरी काम के लिए तो घर से बाहर निकलना मजबूरी है. शीत लहर को गंभीरता से लें. ऐसे मौसम में थोड़ी भी लापरवाही मुश्किल पैदा कर सकती है. वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ बी पी त्यागी के मुताबिक मौजूदा समय की ठंड कई बीमारियों की वजह बन सकती है. ठंड में एग्जिमा, आर्थराइटिस, अस्थमा, खांसी जुकाम, हार्ट और ब्लड प्रेशर की समस्याएं समेत कई प्रकार की वायरल इलनेस का खतरा बना रहता है.

अस्थमा: वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ बी पी त्यागी के मुताबिक़ ठंड का मौसम अस्थमा के मरीजों के लिए परेशानी भरा होता है. ठंड में सांस की नली में सूजन बढ़ जाती है. जिसकी वजह से ना सिर्फ सांस लेने में परेशानी होती है बल्कि बार-बार खांसी आती है और सीने में जकड़न महसूस होती है. अस्थमा के मरीजों को ठंड में ठंडी तासीर वाली चीजों को खाने से परहेज करना चाहिए. घर से कम बाहर निकलना चाहिए. घर से बाहर जा रहे हैं तो मास्क का इस्तेमाल करें.

डर्मिटाइटिस: डॉ त्यागी बताते हैं कि ठंड में शरीर में खून का दौरान कम हो जाता है. जिसकी वजह से स्किन पर ड्राइनेस हो जाती है. ऐसी स्थिति को एक्जीमा या डर्मिटाइटिस कहते हैं. ठंड में स्किन प्रॉब्लम्स से बचने के लिए नहाने के समय ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल न करें. यदि नहाने के दौरान तेज गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं तो स्किन प्रॉब्लम्स के और बढ़ने का खतरा बना रहता है. नहाने के बाद स्किन पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें. डाइट में विटामिन D लें. जैसे संतरा, मशरूम आदि.

आर्थराइटिस: डॉ त्यागी के मुताबिक़ ठंड में शरीर में खून का दौरान कम हो जाने की वजह से जोड़ो में दर्द होता है. ये समस्या आर्थराइटिस के मरीजों में काफी देखने को मिलती है. ऐसी स्थिति में डॉक्टर से परामर्श लें.

हार्ट अटैक: ठंड में हार्ट ठीक से ब्लड पंप नहीं कर पाता. जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में नियमित रूप से चेकअप कराएं. ठंड के मौसम में खांसी जुकाम होना आम बात है. खांसी जुकाम से बचने के लिए ठंडी तासीर वाली चीजों को खाने से बचें. गुनगुना पानी पिएं. डॉक्टर से परामर्श लें.

ब्रेन अटैक: फिलहाल बुजुर्गों को सुबह-शाम वॉक पर जाने से बचना चाहिए. धूप निकलने पर ही बाहर टहलने जाएं. घरों में हीटर और ब्लोअर का इस्तेमाल ध्यान पूर्वक करें. बंद कमरे में सामान्य मीटर का प्रयोग करने से कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा काफी अधिक हो जाती है. जिससे कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है. कमरे में ऑक्सीजन की कमी होने से हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक होने की संभावना बढ़ जाती है.

कान को ढकें: घर से बाहर निकलने पर कान को सर्द हवाओं से बचाएं. कान के पर्दों पर ठंडी हवाएं लगने से पर्दे सूज सकते हैं. कान में काफी दर्द हो सकता है. गर्म कपड़े से कानों को ढक कर घर से बाहर जाएं.

ह्यूमिडीफायर का इस्तेमाल: ठंड में छोटे बच्चों को खांसी जुखाम होना काफी आम बात है. ऐसे में बच्चों की नाक बंद हो जाती है और सांस लेने में परेशानी होती है. किसी भी तरह की नेज़ल ड्रॉप का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें. बच्चों के कमरे में ह्यूमिडीफायर का इस्तेमाल करें.

गुरुवार सुबह जम्मू, बठिंडा, अमृतसर, पटियाला, अंबाला, सोनीपत, पानीपत, चंडीगढ़, गंगानगर, चूरु, आगरा, झांसी आदि जगह धुंध की चादर में लिपटे हुए नजर आए. वहीं दिल्ली में भी पालम और सफदरजंग समेत अन्य इलाके में भी घना कोहरा देखा गया. इससे विजिबिलिटी घटकर 25 से 75 मीटर के बीच रह गई. मौसम विभाग की मानें, तो अगले 2 से 3 दिन तक पूरे उत्तर भारत में शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड के हालात बने रहेंगे.

ये भी पढ़ें :दिल्ली कंझावला केस में एक और सीसीटीवी फुटेज आया सामने, कार से उतरते दिखे आरोपी

ये भी पढ़ें :दिल्ली कंझावला केस: कोर्ट ने आरोपियों को चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा













ABOUT THE AUTHOR

...view details