नई दिल्ली: रैपर बादशाह की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म खानदानी शफाखाना 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म से रैपर एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखने जा रहे हैं.
2 अगस्त को रिलीज हो रही रैपर बादशाह की डेब्यू फिल्म 'सभी को-स्टार फैमिली की तरह'
रैपर बादशाह से जब इस फ़िल्म को करने के पीछे का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह उनकी डेब्यू फिल्म थी तो उन्हें डर था कि उनसे कोई गलती ना हो, क्योंकि इस फिल्म में उनके जितने भी को-स्टार हैं वह उनके दोस्त की तरह है सोनाक्षी के साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग है इसके अलावा वरुण शर्मा भी उनके फैमिली मेंबर की तरह हैं.
फिल्म के टाइटल पर बोले बादशाह
फ़िल्म के टाइटल खानदानी शफाखाना को लेकर जब बादशाह से सवाल किया गया और पूछा गया कि क्या कभी वो किसी शफाखाना या दवाखाना में इलाज के लिए गए हैं तो उन्होंने तो उन्होंने बचपन का अपना एक किस्सा सुनाते हुए बताया कि वह अपने पिता के साथ हड्डियों के इलाज के लिए एक दवाखाना गए थे.
फिल्म में अपने रोल के बारे में बताया
फिल्म में बादशाह ने अपने रोल के बारे में भी बताया जिसमें उनका कहना था कि वह एक पंजाबी पॉप स्टार की भूमिका में फिल्म में नजर आएंगे जिससे एक बीमारी होती है जिसके इलाज के लिए वह शफाखाना में आते हैं बाकी उनका जो कैरेक्टर है वह काफी मजेदार है.
फिल्म में गाए हैं 3 गाने
फिल्म एक्टिंग के अलावा बादशाह ने 3 गाने भी गाए हैं जो काफी पसंद किए जा रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुआ गाना कोका तेरा कोका काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा शहर की लड़की और सांस तो ले ले दोनों गाने बादशाह ने फिल्म में गाए हैं जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है और दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.