नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा की थाना सेक्टर 63 पुलिस ने पांच साल से फरार चल रहे एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. यह 2018 से फरार चल रहा था और इसपर 25 हजार रूपए का इनाम भी घोषित है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी. आज आरोपी किसी काम से नोएडा आया और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पहले से जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
यह शातिर किस्म का चोर है जो चोरी की बाइकों और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को खरीद कर उनके इंजन नंबर और चेचिस नंबर बदल कर फर्जी कागज तैयार कर उन्हें बेच देता था. इसकी पहचान इमरान के रूप में हुई है. पुलिस ने इसे सेक्टर 62 गोल चक्कर के पास से शनिवार को गिरफ्तार किया है.
25 हजार के इनामी बदमाश की गिरफ्तारी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि इमरान अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कार व गाड़िया चोरी करता था. यह दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियो को खरीदकर उनके चेचिस व पुर्जाे आदि को चोरी की गयी गाड़ियो से बदल देता था. तथा दुर्घटना ग्रस्त गाडियों के कागजों का इस्तेमाल चोरी की गयी, गाड़ियों के कागजो के रूप में करता था. यह चोरी की गयी गाड़ियो के फर्जी कागज भी तैयार करता था. आरोपी इमरान बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है. आरोपी अपनी गिरफ्तारी के डर से लगातार फरार चल रहा था. आरोपी के ऊपर थाना फेस 3 नोएडा ने 25 हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया था.