दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सावधान ! वाट्सएप पर मिल रहा ₹25 लाख जीतने संदेश, जानिए क्या है मामला

कहीं आपको वाट्सएप पर ₹25 लाख जीतने का संदेश तो नहीं मिला. 'कौन बनेगा करोड़पति' लकी ड्रॉ (Kaun Banega Crorepati Lucky Draw) के नाम से ठगी कर रहे लोग आपको Whatsapp पर लकी ड्रॉ, लॉटरी लगने जैसे अलग-अलग झांसा देकर बैंक डिटेल मांगेंगे और फिर सारी रकम आपके अकाउंट से साफ हो जाएगी.

The hoax of 25 lakh lottery on whatsapp
व्हाट्सएप पर ठगी

By

Published : Jul 15, 2021, 11:56 PM IST

Updated : Jul 19, 2021, 10:38 PM IST

नई दिल्ली :कोरोना काल में Online Fraud करने वाले गिरोह अब वाट्सएप के जरिए महिलाओं और बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं. वाट्सऐप पर लकी ड्रॉ, लॉटरी लगने जैसे अलग-अलग झांसे देकर लोगों से उनकी बैंक डिटेल मांगी जा रही है. लोगों को Kaun Banega Crorepati के नाम से लकी ड्रॉ में 25 लाख रुपए जीतने पर बैंक अकाउंट Whatsapp पर शेयर करने के लिए कहा जा रहा है. किस तरीके से ये ठगी की कहानी बनाई जा रही हैं और लोगों को किस तरीके से झांसा दिया जा रहा है इसको लेकर ईटीवी भारत ने इसकी जांच पड़ताल की.


दक्षिणी दिल्ली स्थित गोविंदपुरी इलाके में रहने वाली नेहा ने बताया कि उनका 11 साल का बेटा है, जो मौजूदा समय में उन्हीं के फोन से ऑनलाइन क्लासेज ले रहा है. एक दिन उनके Whatsapp पर एक अनजान नंबर से वॉइस नोट, एक फ़्रॉड चेक की फोटो, लकी ड्रॉ की फोटो और एक वीडियो शेयर किया गया. जिसमें कहा गया कि आपकी ₹25 लाख की लॉटरी लगी है और लकी ड्रॉ में दिए गए वाट्सएप नंबर पर वाट्सएप कॉल कर अपना बैंक अकाउंट नंबर शेयर करें और उस वाट्सएप नंबर के जरिए ग्रुप में ऐड हो जाए तो आपको 25 लाख रुपए कैसे मिलेंगे इसकी जानकारी दी जाएगी.

सावधान ! वाट्सएप पर मिल रहा ₹25 लाख जीतने संदेश

नेहा ने बताया कि Whatsapp पर वॉइस नोट में लकी ड्रॉ जीतने की जानकारी दी जा रही है. इसके साथ ही बैंक के चेक और फेक वीडियो बनाई गई है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि वह कौन बनेगा करोड़पति के ऑफिस में बैठकर उनका 25 करोड़ का चेक तैयार कर रहे हैं. इसमें किसी भी तरीके का कोई घोटाला नहीं है, आप बैंक मैनेजर से कॉल करके उन्हें अपनी बैंक की जानकारी दे दें. जिससे कि आपके बैंक अकाउंट में ₹25 लाख आ जाएंगे, इस तरीके की बातें बोलकर ठगने की कोशिश की जा रही है.

बैंक के चेक और फेक वीडियो बनाई गई
ये भी पढ़ें-रेमेडेसीवर और ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले को पटना से दबोचा

नेहा ने बताया कि इतना ही नहीं उस कॉल से लगातार व्हाट्सएप कॉल आने लगी और दूसरे नंबर से हमारे फोन पर भी कॉल आने लगी और हमें बार-बार ग्रुप में ऐड होने के लिए कहा गया. उन्होंने बताया कि कई बार उनका फोन उनके पास नहीं होता है ऑनलाइन क्लास के चलते उनका बेटा ही फोन इस्तेमाल करता है.

ऐसे में ठगी करने वाले लोग बच्चे से कोई भी डिटेल मांग सकते हैं, बच्चों को कोई भी झांसा दे सकते हैं कोई रिश्तेदार बनकर ही बात कर सकते हैं, या बैंक से बात कर रही हैं आप अपनी मम्मी पापा की डिटेल बता दीजिए, इस तरीके का झांसा दे सकते हैं.नेहा ने कहा कि जिस प्रकार से इन ठगी करने वालों द्वारा कहानी बनाई जा रही है उसमें बच्चे क्या कोई भी बड़ा फंस सकता है जिसे ज्यादा तकनीकी जानकारी ना हो.


नेहा ने बताया कि कई बार जब वह घर पर नहीं होती और उनके पति भी ऑफिस चले जाते हैं, तो बच्चा कुछ घंटे के लिए घर में अकेला भी होता है. उसके पास फोन इसीलिए छोड़ देते हैं कि वह हमें कॉल कर सके. ऐसे में इस प्रकार से ऑनलाइन ठगी वाले बच्चे से कॉल करके कोई भी जानकारी ले सकते हैं, एड्रेस मांग सकते हैं और किसी भी अपराध को अंजाम दे सकते हैं.

सरकार को इस प्रकार से ऑनलाइन ठगी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेना चाहिए, क्योंकि मौजूदा समय में लॉकडाउन के चलते हर कोई घर पर है बच्चे ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई कर रही हैं ऐसे में यह था कोई भी गलत फायदा उठा सकते हैं.


साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट मोहित यादव ने बताया कि मौजूदा समय में लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं ऐसे में साइबर क्रिमिनल एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं और अलग-अलग तरीके से लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड किया जा रहा है.

एक्सपर्ट मोहित यादव ने बताया कि जब लोग ऑनलाइन पढ़ाई या बच्चे कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं तो Cyber Criminal अलग-अलग लिंक भेज कर या फिर कॉल करके उन्हें ग्रुप में ऐड होना या उस लिंक पर क्लिक करने के लिए कहते हैं और जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करते हैं कई तरीके की इंफॉर्मेशन इन क्रिमिनल के पास पहुंच जाती है, जो आपकी पर्सनल डिटेल होती है या फिर वह आपका फोन भी एक्सेस कर सकते हैं, ऐसे में जब भी आप ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं या फिर काम करते हैं तो इन चीजों पर खास ध्यान रखें.

साइबर क्रिमिनल लोगों को कॉल करके अलग-अलग कहानियां बनाते हैं, कौन बनेगा करोड़पति या Paytm आदि के जरिए इनाम जीतने का झांसा दिया जाता है और यहां तक कि लोगों से 25 से ₹5000000 तक की लॉटरी जीतने का भी झांसा दिया जाता है और बदले में उन्हें कुछ अमाउंट State Bank Of India या RBI के नाम से किसी अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए कही जाती है, और तो और व्हाट्सएप के माध्यम से भी मौजूदा समय में साइबर क्रिमिनल लोगों को ठग रहे हैं, और Whatsappके जरिए कॉल करने के लिए कहा जा रहा है क्योंकि व्हाट्सएप पर कॉल रिकॉर्ड नहीं होती है इसीलिए साइबर क्रिमिनल अपराधों को अंजाम दे रहे हैं.

-मोहित यादव,साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट

ये भी पढ़ें-अमेरिका के नागरिकों से ऑनलाइन ठगी करने वाले काल सेंटर का पर्दाफाश, 82 गिरफ्तार

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने बताया कि लोगों को मौजूदा समय में बहुत ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है, इसके साथ ही अपने बच्चों को भी वह लगातार जागरूक करते रहे उन्हें समझाएं कि यदि कोई भी अनजान व्यक्ति फोन पर उनसे कोई भी जानकारी मांगता है, या कोई भी अनजान व्यक्ति व्हाट्सएप पर कोई लिंक वीडियो या तस्वीरें शेयर करता है तो उन्हें क्लिक ना करें उन्हें फॉरवर्ड ना करें और ना ही किसी अनजान ग्रुप में ऐड हो.

ये भी पढ़ें-ऑनलाइन ठगी के मामले में आरोपी को साइबर सेल ने बिहार से किया गिरफ्तार

Last Updated : Jul 19, 2021, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details