नई दिल्ली :कोरोना काल में Online Fraud करने वाले गिरोह अब वाट्सएप के जरिए महिलाओं और बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं. वाट्सऐप पर लकी ड्रॉ, लॉटरी लगने जैसे अलग-अलग झांसे देकर लोगों से उनकी बैंक डिटेल मांगी जा रही है. लोगों को Kaun Banega Crorepati के नाम से लकी ड्रॉ में 25 लाख रुपए जीतने पर बैंक अकाउंट Whatsapp पर शेयर करने के लिए कहा जा रहा है. किस तरीके से ये ठगी की कहानी बनाई जा रही हैं और लोगों को किस तरीके से झांसा दिया जा रहा है इसको लेकर ईटीवी भारत ने इसकी जांच पड़ताल की.
दक्षिणी दिल्ली स्थित गोविंदपुरी इलाके में रहने वाली नेहा ने बताया कि उनका 11 साल का बेटा है, जो मौजूदा समय में उन्हीं के फोन से ऑनलाइन क्लासेज ले रहा है. एक दिन उनके Whatsapp पर एक अनजान नंबर से वॉइस नोट, एक फ़्रॉड चेक की फोटो, लकी ड्रॉ की फोटो और एक वीडियो शेयर किया गया. जिसमें कहा गया कि आपकी ₹25 लाख की लॉटरी लगी है और लकी ड्रॉ में दिए गए वाट्सएप नंबर पर वाट्सएप कॉल कर अपना बैंक अकाउंट नंबर शेयर करें और उस वाट्सएप नंबर के जरिए ग्रुप में ऐड हो जाए तो आपको 25 लाख रुपए कैसे मिलेंगे इसकी जानकारी दी जाएगी.
नेहा ने बताया कि Whatsapp पर वॉइस नोट में लकी ड्रॉ जीतने की जानकारी दी जा रही है. इसके साथ ही बैंक के चेक और फेक वीडियो बनाई गई है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि वह कौन बनेगा करोड़पति के ऑफिस में बैठकर उनका 25 करोड़ का चेक तैयार कर रहे हैं. इसमें किसी भी तरीके का कोई घोटाला नहीं है, आप बैंक मैनेजर से कॉल करके उन्हें अपनी बैंक की जानकारी दे दें. जिससे कि आपके बैंक अकाउंट में ₹25 लाख आ जाएंगे, इस तरीके की बातें बोलकर ठगने की कोशिश की जा रही है.
नेहा ने बताया कि इतना ही नहीं उस कॉल से लगातार व्हाट्सएप कॉल आने लगी और दूसरे नंबर से हमारे फोन पर भी कॉल आने लगी और हमें बार-बार ग्रुप में ऐड होने के लिए कहा गया. उन्होंने बताया कि कई बार उनका फोन उनके पास नहीं होता है ऑनलाइन क्लास के चलते उनका बेटा ही फोन इस्तेमाल करता है.
ऐसे में ठगी करने वाले लोग बच्चे से कोई भी डिटेल मांग सकते हैं, बच्चों को कोई भी झांसा दे सकते हैं कोई रिश्तेदार बनकर ही बात कर सकते हैं, या बैंक से बात कर रही हैं आप अपनी मम्मी पापा की डिटेल बता दीजिए, इस तरीके का झांसा दे सकते हैं.नेहा ने कहा कि जिस प्रकार से इन ठगी करने वालों द्वारा कहानी बनाई जा रही है उसमें बच्चे क्या कोई भी बड़ा फंस सकता है जिसे ज्यादा तकनीकी जानकारी ना हो.
नेहा ने बताया कि कई बार जब वह घर पर नहीं होती और उनके पति भी ऑफिस चले जाते हैं, तो बच्चा कुछ घंटे के लिए घर में अकेला भी होता है. उसके पास फोन इसीलिए छोड़ देते हैं कि वह हमें कॉल कर सके. ऐसे में इस प्रकार से ऑनलाइन ठगी वाले बच्चे से कॉल करके कोई भी जानकारी ले सकते हैं, एड्रेस मांग सकते हैं और किसी भी अपराध को अंजाम दे सकते हैं.