नई दिल्ली:दिल्ली के विज्ञान भवन में किसानों के प्रतिनिधियों और केंद्र सरकार के मंत्रियों के बीच बातचीत चल रही है. इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और राज्य मंत्री सोमप्रकाश मौजूद हैं. आज इस बैठक के दौरान जब ब्रेक हुआ तो किसानों ने सरकार का खाना खाने से इनकार कर दिया.
'कानूनों की वापसी तक सरकार का खाना नहीं खाएंगे'
इसके बाद सिंघु बॉर्डर से किसानों द्वारा लाए गए खाने के सामान को एम्बुलेंस द्वारा विज्ञान भवन के अंदर पहुंचाया गया. किसान केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों के विरोध में हैं. बातचीत में मौजूद किसान प्रतिनिधियों के साथ यहां कुछ किसान भी आए हैं. विज्ञान भवन के बाहर ईटीवी भारत से बातचीत में इन किसानों ने कहा कि जब तक कानून वापस नहीं होते, हम सरकार का खाना नहीं खाएंगे.
'कानूनों की वापसी तक विरोध'
हरियाणा के हिसार से आए किसान बीरेंद्र सिंह टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि बातचीत का आधार ही इन तीन कानूनों की वापसी है. उन्होंने कहा कि भले हम सरकार को टैक्स देते हों और यह खाना भी हमारे टैक्स के पैसे का हो, लेकिन जब तक ये कानून वापस नहीं होते, हमारा विरोध जारी रहेगा.