दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दीयों की भारी डिमांड से कुम्हारों के चेहरे खिले, कंपकंपाती ठंड में राम की भक्ति दे रही काम की प्रेरणा

demand for diya are on peak: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाजियाबाद में भी लोगों में भारी उत्साह है. 22 जनवरी को यहां भी दिवाली मनाने की पूरी तैयारी है, जिसको लेकर दियों की भारी डिमांड है. इस मांग से कुम्हार काफी खुश हैं. हालांकि, कंपकंपाती ठंड में मिट्टी का काम मुश्किल है, लेकिन कुम्हारों का कहना है कि राम की भक्ति से उन्हें काम की शक्ति मिल रही है और वो जल्द अपना आर्डर पूरा करेंगे.

दीयों की भारी डिमांड से कुम्हारों के चेहरे खिले
दीयों की भारी डिमांड से कुम्हारों के चेहरे खिले

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 12, 2024, 5:58 PM IST

दीयों की भारी डिमांड से कुम्हारों के चेहरे खिले

गाजियाबाद:22 जनवरी 2023 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. प्राण प्रतिष्ठा के दिन देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. जहां एक तरफ अयोध्या को सजाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ लोग अपने घरों को भी सजा रहे हैं. दिवाली के त्योहार को लेकर कुम्हारों ने भी तैयारी शुरू कर दी है.

गाजियाबाद के नवयुग मार्केट के कुम्हारों का कहना है कि इस बस्ती में बड़ी संख्या में कुमार रहते हैं. आमतौर पर ठंड के मौसम में कुम्हार कुल्हड़ बनाते हैं, लेकिन ठंड के चलते काम शिथिल रहता है क्योंकि ठंड में मिट्टी में काम करना आसान नहीं होता. हालांकि, इन दिनों कुम्हारों की चाक सुबह से लेकर रात तक चल रही हैं. दरअसल 22 जनवरी को देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा तो ऐसे में दीयों की भरपूर डिमांड है.

कुम्हार को बड़ी संख्या में दीपकों के आर्डर मिल रहे हैं. इससे कुम्हारों को इस मौसम में बड़ा रोजगार का अवसर मिला है और उनकी अच्छी आमदनी हो रही है. हरिश्चंद्र तकरीबन 50 सालों से मिट्टी के बर्तन समेत अन्य सामान बनाने का काम करते आ रहे हैं. हरिश्चंद्र बताते हैं कि दीयों की काफी डिमांड है. दिवाली का तकरीबन 25000 दोनों का स्टॉक बचा हुआ रखा था जो कि बिक चुका है.

ये भी पढ़ें :गौरी शंकर मंदिर में श्रीराम दरबार का भव्य आयोजन, 21 से शुरू होगा अखंड रामायण पाठ

हमारी कोशिश है कि हम हर दिन 1500 से 2000 दिए तैयार करें. 10000 दियों का हमारे पास एडवांस के साथ ऑर्डर मौजूद है. ठंड में काम करना मुश्किल हो रहा है लेकिन राम मंदिर में हो रही प्राण प्रतिष्ठा और दिवाली को लेकर काम करने में काफी अच्छा महसूस हो रहा है. ऑर्डर अधिक है लेकिन बनाने का समय कम है ऐसे में कई ऑर्डरों को वापस भी करना पड़ रहा है.

कुम्हार खेमचंद बताते हैं राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और लोग 22 जनवरी को अपने घरों में दिवाली मनाएंगे. ऐसे में इस बार दिवाली पूरी तरह से पिछले सालों की तुलना में काफी अलग होगी. दीयों की काफी डिमांड आ रही है. होलसेलर लगातार हमसे संपर्क कर रहे हैं. समय कम है ऐसे में डिमांड को पूरा कर पाना काफी मुश्किल है. केवल कमाई के नजरिए से नहीं बल्कि भक्ति के नजरिए से इस बार हम दिए तैयार कर रहे हैं हमारा प्रयास है कि 22 जनवरी को हर एक घर दीयों से जगमगाए.

ये भी पढ़ें :सपने में आए राम भक्त हनुमान, आर्टिस्ट ने बनाया 108 चित्रों की रामचरितमानस, जानिए खासियत

ABOUT THE AUTHOR

...view details