नई दिल्ली:कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली में लगाए गए लॉकडाउन के कारण दिल्ली के तीनों निगम के मेयर स्टैंडिंग कमेटी अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर होने वाले चुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है. महापौर, उपमहापौर और अन्य के लिए मंगलवार को होने वाली नामांकन प्रक्रिया लॉकडाउन खुलने के बाद ही होगी.
26 को होगा नामांकन
दिल्ली के तीनों नगर निगम में महापौर, उपमहापौर व स्थायी समिति के सदस्यों के लिए नामांकन प्रक्रिया अब 26 अप्रैल को होगी. निगम सचिव द्वारा जारी आदेश के तहत महापौर, उपमहापौर, स्थायी समिति में हुए रिक्त स्थानों को भरने और दिल्ली विकास प्राधिकरण की सलाहकार परिषद् के लिए एक-एक सदस्य के चुनाव 30 अप्रैल को होंगे.