नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली जिला के न्यूज़ राठ थाना क्षेत्र इलाके में सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने की शिकायत मिलने पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया है. आरोपियों ने एक कांस्टेबल की जमकर पिटाई भी की और उसकी वर्दी फाड़ दी. हंगामा बढ़ने के बाद थाने से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दो आरोपियों को दबोच लिया. साथ ही नेब सराए थाना पुलिस ने स्थानीय बीट ऑफिसर के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नेब सराए थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह नेब सराय गांव का बीट ऑफिसर है. उसे लगातार आकाश अपार्टमेंट की पार्किंग में शराब पीने की शिकायतें मिल रहीं थी. शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए 11 मार्च की रात स्टेबल करतार के साथ वह मौके पर पहुंचा, जहां पार्किंग में एक अस्थाई निर्माण किया गया था और करीब 6 लोग वहां शराब पीने के साथ ही हल्ला कर रहे थे. इसी दौरान वहां पीसीआर वैन में तैनात एसआई राजेन्द्र सिंह व कांस्टेबल हरलाल भी मौके पर आ गए. शराब पी रहे सभी लोगों को वहां शराब न पीने की बात कहीं तो वह गुस्सा हो गए और उन्होंने बदसलूकी शुरू कर दी. आरोपियों ने वहां हंगामा करते हुए अपने साथियों को बुला लिया, जिसमें महिलाएं भी शामिल थी.