नई दिल्ली/अंबाला: जिले में स्टेशन अधीक्षक बीएस गिल को धमकी भरा खत मिला. जिसके बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया.
आतंकी संगठन के निशाने पर दिल्ली, मिला धमकी भरा खत - panipat
जिले में स्टेशन के अधीक्षक को एक धमकी भरा खत मिला है. जिसके मुताबिक संदिग्धों ने हरियाणा समेत कई राज्यों को बम से उड़ाने की धमकी दी है.
हरियाणा समेत कई राज्यों को उड़ाने की धमकी
ये खत स्टेशन अधीक्षक को डाक द्वारा मिला और ये पत्र आतंकी संगठन की ओर से भेजा गया है. इस धमकी भरे खत में अंबाला छावनी समेत पानीपत, करनाल, सोनीपत, दिल्ली, हिमाचल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. खत में 16 मई को धमाके की बात की गई है.
अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
जीआरपी के डीएसपी मदन लाल ने बताया कि मंगलवार सुबह उन्हें रेलवे स्टेशन के अधीक्षक के माध्यम से इस पूरे मामले की खबर हुई और इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.