नई दिल्ली: दिवाली का त्योहार नजदीक है, ऐसे में आप अपने घर की सजावट का सामान लेने की सोच रहे हैं और बच्चों के लिए खिलौने भी लेने हैं तो आप मंडी हाउस स्थित त्रिवेणी कला संगम चले आइए. यहां Terra Fest 2022 चल रहा है. यहां मिट्टी के शानदार साज सजावट के सामानों के साथ ही बच्चों के लिए अच्छे-अच्छे खिलौनों की प्रदर्शनी लगाई गई है. दिल्ली ब्लू पॉटरी ट्रस्ट के तत्वाधान में इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है.
त्रिवेणी कला संगम में कलाकारों की मौजूदगी में गुरुवार (6 अक्टूबर) को प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. यह प्रदर्शनी 11 अक्टूबर तक चलेगी. आम लोगों सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक इस प्रदर्शनी में आकर मिट्टी के बने वस्तुओं को देख और खरीद सकते हैं.
पॉटरी को प्रमोट करती है हमारी संस्था:दिल्ली ब्लू पॉटरी ऐसी संस्था है जो पॉटरी को प्रमोट करती है. मिट्टी के बने वस्तुओं को प्रमोट करने वाली अनुराधा आर. ने बताया कि ट्रेडिशनल हो या स्टूडियो पॉटरी, हर साल हम Terra Fest लगाते हैं. यहां पूरे इंडिया से कुम्हार आते हैं साथ में मिट्टी के बनाए हुए सामानों को लाते हैं. इस बार दीवाली को देखते हुए कई मिट्टी के बने उत्पाद प्रदर्शनी में रखी गई हैं. उन्होंने बताया कि जो गैलरी में प्रदर्शनी चल रही है वो इससे अलग है, इसमें कलाकारों ने अलग तकनीक का प्रयोग किया है. क्योंकि यहां जो मिट्टी के उत्पाद हैं उन्हें ज्यादा तापमान में पकाया जाता है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जितनी भी पॉटरी है, उन्हें एक तरह से आर्ट फॉर्म बनाया जाए. यह एक तरह से हमारे
Terra Fest का उद्देश्य है.