नई दिल्ली: G20 समिट की तैयारी राजधानी दिल्ली में जोरों से चल रही है. इसी कड़ी में नई दिल्ली से चलने वाली 15 ट्रेनों का टर्मिनल बदला गया है. अब ये ट्रेनें पुरानी दिल्ली, आनंद विहार और हजरत निजामुद्दीन से चलेंगी. 8 से 10 सितंबर को इन ट्रेनों में सफर के लिए लोगों को घर से जल्द निकलना पड़ेगा, क्योंकि जगह जगह डायवर्जन के चलते स्टेशन पहुंचने में विलंब हो सकता है.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, रास्ते में यात्रियों को पुलिस भी रोक सकती है लेकिन वह ट्रेन का टिकट दिखाकर रेलवे स्टेशन जा सकते हैं. जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में फुटफॉल को कम करने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली 15 ट्रेनों का टर्मिनल बदला गया है.
इन स्टेशनों से चलेंगी ट्रेनें:संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस और बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से संचालित की जाएगी. ट्रेन उसी समय चलेगी जिस समय नई दिल्ली से चलती थी. वहीं, मालदा टाउन नई दिल्ली एक्सप्रेस, नई दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, उत्तरांचल एक्सप्रेस, सहरसा गरीब रथ और देहरादून उत्तरांचल एक्सप्रेस पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से निर्धारित समय से चलेंगी. आगरा कैंट, गोमती एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से चलेंगी.