नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तैनात होम गार्ड वॉलिंटियर्स के लिए खुशखबरी है. होम गार्ड वॉलिंटियर्स का कार्यकाल 5 माह के लिए बढ़ा दिया गया है. इस संबंध में डायरेक्टर जनरल ऑफ होम गार्ड्स की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है. कमांडेंट होम गार्ड डीएस रावत द्वारा जारी इस इस सर्कुलर में कहा गया है कि 8542 होम गार्ड्स (4321 पुलिस + 4221 डीटीसी) का कार्यकाल जो 31 मार्च तक पूरा हुआ है, उनका कार्यकाल आगे बढ़ाते हुए 30 सितंबर 2023 तक किया जाता है.
इस फैसले का दिल्ली में कार्यरत होम गार्ड्स को काफी राहत मिलेगी. मालूम हो दिल्ली में कोविड के मामले तेजी से बढ़ने के वक्त इन होम गार्ड्स ने अपनी जान की परवाह किए बिना ड्यूटी की थी. लेकिन कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले ये होम गार्ड वॉलिंटियर्स कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से व्याकुल थे. बहरहाल, अब उन्हें 5 माह के राहत मिल गई है.