दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साउथ MCD: नजफगढ़ में प्लास्टिक कचरा हटाओ अभियान, खोले गए गारबेज कैफे

स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ने के बाद साउथ MCD इस बार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के मद्देनजर अपने तमाम इलाकों में स्वच्छता अभियान चला रही है.

ten more garbage cafe opened south mcd
साउथ एमसीडी कचरा हटाओ अभियान

By

Published : Feb 10, 2021, 11:29 AM IST

नई दिल्लीःसाउथ MCD स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के मद्देनजर अपने तमाम इलाकों में स्वच्छता अभियान चला रही है. इसी दिशा में नजफगढ़ जोन प्लास्टिक कचरा अभियान पर गहनता से काम कर रहा है. जोन ने यहां पिछले दिनों 10 और गार्बेज कैफे खोले हैं जहां, लोग प्लास्टिक कचरा देकर खाने का सामान ले सकते हैं.

जोन के डिप्टी कमिश्नर राधा कृष्ण ने बताया कि सभी सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, स्कूलों, पार्कों में विशेष स्वाच्छता अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही प्लास्टिक कचरा हटाओं अभियान के अंतर्गत मुख्य सड़कों के ग्रीन बेल्ट, मुख्य सड़कों के सेंट्रल एरिया, सड़कों के किनारे और अन्य खाली प्लॉट आदि से प्लास्टिक कचरे को उठाया गया.

राधा कृष्ण ने कहा कि इस विशेष अभियान के अंतर्घत नजफगढ़ जोन में लगभग 70 किलोमीटर के अलग-अलग हिस्सों को कवर किया गया और अपने अधिकार क्षेत्र से लगभग 250 किलोग्राम प्लास्टिक कचरे को ग्रीन जोन से उठाया गया. उन्होंने बताया कि निगम की अनूठी पहल 'प्लास्टिक लाओ, खाना खाओं' को आगे बढ़ाते हुए नजफगढ़ जोन में 10 और गार्बेज कैफे खोले गए हैं.

यहां-यहां दिया जाता है खाना

कैफे में एक किलो प्लास्टिक कचरे के बदले में एक वक्त का नाश्ता, दोपहर/रात का खाना दिया जाता है. नजफगढ़ जोन के रेस्टोरेंट डायमंड स्वीट्स (सेक्टर-23,द्वारका), सिटी सेंटर मॉल फूड कॉर्ट (सेक्टर 12,द्वारका), पैसीफिक मॉल फूड कॉर्ट (सेक्टर-21, द्वारका), बीकानेर मिष्ठान (सेक्टर10, द्वारका), श्री बीकानेर स्वीट्स (महावीर एंक्लेव), मित्तल स्वीट्स (नजफगढ़), बीकानेर स्वीट्स कॉर्नर (पालम कॉलोनी), प्रभु स्वीट्स एंड बेकरी (महिपालपुर चॉक), बीकानेर स्वीट्स एंड डेयरी (सेक्टर-22, द्वारका), बीकानेर स्वीट्स कैलाशपुरी), बीकानेर स्वीट्स (पंखा रोड़) में गार्बेज कैफे खोले गए हैं.

बताते चलें कि हर साल होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए निगम अबकी बार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. गत वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण में अपने खराब प्रदर्शन के चलते आलोचनाओं का शिकार हुई भारतीय जनता पार्टी को चुनाव के मद्देनजर भी इस सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन करना है. इसी को देखते हुए इन इलाकों में ये अभियान चलाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः-साउथ एमसीडी ने लाजपत नगर में बनाई आधुनिक पजल पार्किंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details