दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Navratri 2023: नवरात्रि को लेकर सजा संतोषी माता और कात्यायनी माता का दरबार, तैयारियां पूरी - Navratri 2023

15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं, जिसको लेकर माता के मंदिरों में भव्य तैयारियां की जा रही है. माता के मंदिरों में तैयारियां अब लगभग पूरी हो चुकी है. भक्त अब रविवार से मंदिरों में माता के भव्य दर्शन कर सकेंगे.

Navratri preparations completed
नवरात्र को लेकर माता का सजा दरबार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 14, 2023, 1:39 PM IST

नवरात्र को लेकर माता का सजा दरबार

नई दिल्ली:रविवार से शुरू हो रहे नवरात्रि को लेकर माता के भक्तों का जोश चरम पर है. रविवार से शुरू हो रहे 9 दिनों के पर्व को लेकर मंदिरों में खास तैयारियां की गई है. सभी मंदिरों में स्थापित देवी मां की महिमा की महत्ता अलग-अलग होती है. नवरात्रि के दौरान मान्यता है कि मां दुर्गा धरती पर उतरती हैं और भ्रमण कर अपने भक्तों का हाल जानती हैं. ऐसे में भक्तों की चाहत रहती है कि वे ज्यादा से ज्यादा मंदिरों में दर्शन पूजन कर सकें.

पश्चिमी दिल्ली के सबसे बड़े माता के मंदिर संतोषी माता मंदिर को पूरी तरह से सजा दिया गया है. मंदिर के अंदर के हिस्से में जहां कच्चे फूलों से सजावट की गई है. वहीं मंदिर के बाहर रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. इसके अलावा सुरक्षा के लिए सेवादारों के साथ-साथ सीसीटीवी भी लगाए गए हैं. दिल्ली के प्रमुख मंदिरों में एक छतरपुर का सिद्ध पीठ आधा कात्यायनी माता का मन्दिर सजकर तैयार हो चुका है. मन्दिर को नए रंग रोगन से सजाया गया है. साथ ही पूरे मन्दिर मे पंडाल भी बनाया गया है. मां कात्यायनी माता के श्रृंगार के लिए हर रोज देश और विदेशी फूलों से श्रृंगार किया जाएगा. वहीं हर रोज उनके अलग अलग वस्त्र सुन्दर साड़ी या लहंगा होगा. उसके साथ-साथ अगर गहने की बात करें तो सोने और हीरे के आभूषण मां को पहनाया जाएंगे.

दरअसल, माता मंदिरों में भक्त काफी दूर-दूर से और दूसरे राज्यों से अपनी मन्नत लेकर आते हैं. वहीं नवरात्रि में तो माता के दर्शन करने के लिए दो से तीन किलोमीटर तक लंबी लाइन लग जाती है और भक्तों को तीन से चार घंटा तक का इंतजार करना पड़ता है. वहीं मंदिर प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के प्रमुख प्रवेश द्वार पर मचान बनाकर दिल्ली पुलिस यहां आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखती है. साथ ही मेटल डिटेक्टर से भक्तों की चेकिंग भी होती है.

ये भी पढें : Navratri 2023: देवी के पोशाक या शृंगार का सामान खरीदना हो तो आइये किनारी बाजार, यहां उपलब्ध है सभी चीजें

ये भी पढें : Navratri 2023: नवरात्रि में कैसे करनी है पूजा? क्या है शुभ मुहूर्त? जानें कालकाजी के पीठाधीश्वर से

ABOUT THE AUTHOR

...view details