नई दिल्ली:रविवार से शुरू हो रहे नवरात्रि को लेकर माता के भक्तों का जोश चरम पर है. रविवार से शुरू हो रहे 9 दिनों के पर्व को लेकर मंदिरों में खास तैयारियां की गई है. सभी मंदिरों में स्थापित देवी मां की महिमा की महत्ता अलग-अलग होती है. नवरात्रि के दौरान मान्यता है कि मां दुर्गा धरती पर उतरती हैं और भ्रमण कर अपने भक्तों का हाल जानती हैं. ऐसे में भक्तों की चाहत रहती है कि वे ज्यादा से ज्यादा मंदिरों में दर्शन पूजन कर सकें.
पश्चिमी दिल्ली के सबसे बड़े माता के मंदिर संतोषी माता मंदिर को पूरी तरह से सजा दिया गया है. मंदिर के अंदर के हिस्से में जहां कच्चे फूलों से सजावट की गई है. वहीं मंदिर के बाहर रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. इसके अलावा सुरक्षा के लिए सेवादारों के साथ-साथ सीसीटीवी भी लगाए गए हैं. दिल्ली के प्रमुख मंदिरों में एक छतरपुर का सिद्ध पीठ आधा कात्यायनी माता का मन्दिर सजकर तैयार हो चुका है. मन्दिर को नए रंग रोगन से सजाया गया है. साथ ही पूरे मन्दिर मे पंडाल भी बनाया गया है. मां कात्यायनी माता के श्रृंगार के लिए हर रोज देश और विदेशी फूलों से श्रृंगार किया जाएगा. वहीं हर रोज उनके अलग अलग वस्त्र सुन्दर साड़ी या लहंगा होगा. उसके साथ-साथ अगर गहने की बात करें तो सोने और हीरे के आभूषण मां को पहनाया जाएंगे.