दिल्ली

delhi

सर्दी का सितम: दिल्ली में 3.2 तक सिमटा तापमान, कोहरे के चलते विजिबिलिटी 200 मीटर

By

Published : Jan 13, 2021, 9:55 AM IST

राजधानी दिल्ली में सर्दी का सितम लगातार जारी है. एक तरफ जहां शीतलहर के चलते तापमान में लगातार गिरावट हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ कोहरे का कहर कम विजिबिलिटी के रूप में देखने को मिल रहा है. बुधवार को राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Temperatures down to 3.2 in Delhi,  Visibility 200 m due to fog
शीतलहर से राजधानी दिल्ली में तापमान गिरा

नई दिल्ली:प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 5:30 बजे यहां सफदरजंग इलाके में विजिबिलिटी 200 मीटर तक सीमित रही. हालांकि कई इलाकों में ये 500-600 मीटर तक भी रही लेकिन लोगों को एहतियातन सड़क पर दफ्तर धीमी कर चलना पड़ा.

शीतलहर से राजधानी दिल्ली में तापमान गिरा


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज दिन में यहां अभी से 25-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. आज यहां न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तो वहीं अधिकतम 17 तक पहुँचने की संभावनाएं जताई गई हैं.


ये भी पढ़ें:-पूर्वी दिल्ली: सम्मान में मिली शॉल को पार्षद ने जरूरतमंद महिलाओं में बांटा

इससे पहले बीते दिन सोमवार को राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं अधिकतम सामान्य से 3 डिग्री कम 17.6 डिग्री सेल्सियस रहा. बीते दिन सुबह राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में कोहरे का कहर सड़क यातायात धीमा कर गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details