नई दिल्ली:प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 5:30 बजे यहां सफदरजंग इलाके में विजिबिलिटी 200 मीटर तक सीमित रही. हालांकि कई इलाकों में ये 500-600 मीटर तक भी रही लेकिन लोगों को एहतियातन सड़क पर दफ्तर धीमी कर चलना पड़ा.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज दिन में यहां अभी से 25-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. आज यहां न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तो वहीं अधिकतम 17 तक पहुँचने की संभावनाएं जताई गई हैं.