नई दिल्ली: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के बाद दिल्ली एमसीआर के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा देखा गया. वहीं अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. साथ ही यह भी कहा गया कि दिन में आसमान साफ रहेगा. इससे पहले मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है.
वहीं न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस रहा दो सामान्य से दो डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 98 से 42 प्रतिशत तक रहा. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही देखने को मिलेगा. कहा जा रहा है कि 21 नवंबर से हवा की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटा होने के आसार हैं, जिससे लोगों को प्रदूषण से राहत मिल सकती है.
वहीं बारिश से एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में हुआ सुधार अब कम होने लगा है और दिल्ली में एक्यूआई के स्तर में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 385 दर्ज किया गया. वहीं सुबह 6 बजे तक दिल्ली एनसीआर में फरीदाबाद का 365, गुरुग्राम का 329, गाजियाबाद का 356, ग्रेटर नोएडा का 311 और हिसार का एक्यूआई 345 दर्ज किया गया.
दिल्ली एनसीआर में तीन दिनों का एक्यूआई
दिल्ली के अन्य इलाकों की बात करें तो अलीपुर में 387, शादीपुर में 370 , एनएसआईटी द्वारका में 397, डीटीयू दिल्ली में 323, आईटीओ में 388, सिरी फोर्ट में 374, मंदिर मार्ग में 387, लोधी रोड में 344, डीयू नॉर्थ कैंपस में 377, मथुरा मार्ग में 300, जेएलएन स्टेडियम में 376, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 397, अशोक विहार में 328, विवेक विहार में 332, नजफगढ़ में 397, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 385, ओखला फेज टू में 390, श्री अरविंदो मार्ग में 371, पूसा में 385, बुराड़ी में 376, और दिलशाद गार्डन में एक्यूआई 258 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-प्रदूषण सेस के पैसे का उपयोग नहीं करने पर केजरीवाल सरकार पर बीजेपी ने साधा निशाना
वहीं दिल्ली में ऐसे भी इलाके हैं, जहां एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया. इसमें न्यू मोती बाग में 405, आनंद विहार में 430, मुंडका में 428, बवाना में 426, वजीरपुर में 414, नरेला में 410, जहांगीरपुरी में 428, सोनिया विहार में 408, पटपड़गंज में 411, द्वारका सेक्टर 8 में 417, नेहरू नगर में 434, आईजीआई एयरपोर्ट में 403, पंजाबी बाग में 423 और आरके पुरम में एक्यूआई 417 दर्ज किया गया जो कि गंभीर श्रेणी में आता है.
यह भी पढ़ें-जौंती बॉर्डर पर आधी रात पहुंचे दिल्ली के श्रम मंत्री, GRAP-IV नियमों के पालन में लापरवाही मिलने पर लगाई फटकार